130Km रेंज के साथ लॉन्च हुआ Okaya Motofaast इलेक्ट्रिक स्कूटर
Okaya EV (ओकाया ईवी) ने फेस्टिव सीजन में एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। इसका नाम है Motofaast (मोटोफास्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर)। सात अलग-अलग कलर्स में आने वाले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ 130 किलोमीटर की रेंज मिलने का दावा किया गया है। Okaya Motofaast के एक्स शोरूम प्राइस 1,36,999 रुपये हैं। सिर्फ 2500 रुपये की टोकन मनी देकर इसे बुक कराया जा सकता है। कंपनी के मुताबिक वह नवंबर में डिलिवरी शुरू कर देगी और शुरुआत दिल्ली व जयपुर से होगी।
जैसाकि हमने बताया Okaya Motofaast को 7 कलर्स में लिया जा सकता है। इनमें सियान, रस्टी ऑरेंज, रेड, वाइट, सिल्वर, मैट ग्रीन और ब्लैक शामिल हैं। कंपनी का दावा है कि Okaya Motofaast में 130 किलोमीटर तक की रेंज मिल जाती है और इसकी टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा है।
ओकाया यह भी दावा करती है कि मोटोफास्ट को 5 घंटे से भी कम वक्त में फुल चार्ज किया जा सकता है। बात करें इसकी अन्य खूबियों की, तो यह तीन ड्राइविंग मोड- इको, सिटी और स्पोर्ट्स को सपोर्ट करता है। जरूरी जानकारी के लिए 7 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले इसमें लगाया गया है। 12 इंच के ट्यूबलेस टायर हैं, जिनमें कॉम्बी डिस्क ब्रेकिंग सिस्टम लगा है।
ईवी मार्केट में इस वक्त ओला जैसी कंपनी दबदबा बनाए हुए है। हालांकि ओकाया ईवी जैसे स्टार्टअप्स भी डेवलप हो रहे हैं। बीते महीनों के मुकाबले पिछले महीने उसके ईवी की बिक्री कम हुई है, इस सिलसिले को खत्म कर सकता है Okaya Motofaast। फेस्टिव सीजन में लॉन्च हुआ यह इलेक्ट्रिक स्कूटर अपने फीचर्स से लोगों को लुभा सकता है। ऐसा लगता है कि कंपनी इस प्रोडक्ट के जरिए अपनी सेल बढ़ने की उम्मीद जता रही है। Okaya Motofaast का डिजाइन कम्फर्टेबल नजर आता है। दो लोग इसमें आराम से सफर कर सकते हैं और सामान भी साथ ले जा सकते हैं। कंपनी ने फ्रंट में ओकाया और बैक में मोटोफास्ट की ब्रैंडिंग की है।
Similar Post
-
नई Electric Bike लॉन्च
Rorr Bike घरेलू बाजार में Oben Electric द्वारा बेची जाने वाली एक लोकप्रिय इलेक्ट् ...
-
दिवाली पर रिकॉर्ड तोड़ खरीदारी, दिल्ली में वाहनों की बिक्री ने बनाया नया रिकॉर्ड
इस त्योहारी सीजन में वाहनों की बिक्री ने नया रिकॉर्ड बनाया है और दि ...
-
Ferrari ने लॉन्च की अब की सबसे पावरफुल कार
इटली की मशहूर लग्जरी कार निर्माता कंपनी फेरारी ने अपनी नई स्पोर्ट् ...