Honda H’ness CB350 Legacy और CB350RS Hue एडिशन भारत में लॅान्च
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स इंडिया ने त्योहारी सीज़न को देखते हुए अपने खास बाइक H'ness CB350 और CB350RS के नए एडिशन को लॉन्च कर दिया है। होंडा के H'ness CB350 और CB350RS Hue के विशेष एडिशन की कीमतें क्रमश: 2,16,356 रुपये और 2,19,357 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। इसके साथ ही ग्राहक इन मोटरसाइकिलों को अपने नजदीकी बिगविंग डीलरशिप पर बुक भी कर सकते हैं। वहीं कंपनी के मुताबिक बाइक की डिलीवरी जल्द ही पूरे देश में शुरू हो जाएगी। होंडा ने BS6 2.0 पैरामीटर का अनुपालन करने के लिए H'ness रेंज को अपडेट किया है।
बता दें कि Honda बीते कुछ महीनों में भारतीय बाजार में तेजी से नए मॉडल पेश कर रही है। हाल ही में Honda Gold Wing Tour को लॉन्च किया था। इससे पहले SP 125 Sports Edition, Hornet 2.0 समेत अन्य बाइक्स लॅान्च किए गए थे। वहीं अब होंडा नें नया H'ness CB350 लीगेसी एडिशन को लॅान्च किया है। H'ness CB350 और CB350RS Hue दोनों एडिशन को रेट्रो मॅाडल में डिजाइन किया गया है।
मोटरसाइकिलों की स्टाइलिंग को और आकर्षक लुक देने के लिए ऑल-एलईडी लाइटिंग सिस्टम (गोल एलईडी हेडलैंप, एलईडी विंकर्स और एलईडी टेल लैंप) को शामिल किया गया है। H'ness CB350 लिगेसी एडिशन को नए पर्ल सायरन ब्लू कलर स्कीम में पेश किया गया है। इसके डिजाइन की बात करें तो बाइक में नए बॉडी ग्राफिक्स के साथ-साथ फ्यूल टैंक पर लिगेसी एडिशन बैज मिलता है। बता दें कि यह खास डिजाइन 1970 के दशक की CB350 बाइक से प्रेरित है। वहीं CB350RS न्यू ह्यू एडिशन में स्पोर्ट्स रेड और एथलेटिक ब्लू मेटालिक पेंट स्कीम के साथ आकर्षक टैंक ग्राफिक्स दिए गए हैं। इसके अलावा बाइक में बॉडी कलर रियर ग्रैब हैंडल और हेडलाइट कवर भी मिलता है। दोनों पहियों और फेंडर पर पट्टियों दी गई हैं।H'ness CB350 और CB350RS के नए एडिशन में होंडा स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम मिलता है।
इसके साथ ही इसमें एक डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी शामिल है। ये दोनों रेट्रो मोटरसाइकिलें स्लिपर क्लच असिस्ट से भी लैस है। वहीं इस बाइक में होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (HSTC) सिस्टम भी मिलता है जो सभी प्रकार के इलाकों में रियर व्हील ट्रैक्शन को बनाए रखने में मदद करता है। H'ness CB350 और CB350RS मोटरसाइकिलों में 348.36 सीसी, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर BSVI OBD2 अनुपालक PGM-FI इंजन दिया गया है।जो पावरट्रेन 5,500rpm पर 20.78 बीएचपी की शक्ति और 3,000rpm पर 30nm का पीक टॉर्क आउटपुट जेनरेट करता है।
Similar Post
-
नई Electric Bike लॉन्च
Rorr Bike घरेलू बाजार में Oben Electric द्वारा बेची जाने वाली एक लोकप्रिय इलेक्ट् ...
-
दिवाली पर रिकॉर्ड तोड़ खरीदारी, दिल्ली में वाहनों की बिक्री ने बनाया नया रिकॉर्ड
इस त्योहारी सीजन में वाहनों की बिक्री ने नया रिकॉर्ड बनाया है और दि ...
-
Ferrari ने लॉन्च की अब की सबसे पावरफुल कार
इटली की मशहूर लग्जरी कार निर्माता कंपनी फेरारी ने अपनी नई स्पोर्ट् ...