आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्य सचिव की हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव के साथ वीसी
- आपसी समन्वय एवं सतर्कता से पुख्ता कानून-व्यवस्था करेंगे सुनिश्चित
जयपुर, मंगलवार, 10 अक्टूबर 2023। मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा ने हरियाणा सरकार में मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल तथा वहां के वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर समीक्षा की। बैठक में मुख्य सचिव ने कहा कि आपसी समन्वय एवं साझा प्रयासों से पूरी तरह चौकस रहकर चुनाव के दौरान पुख्ता कानून-व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
मुख्य सचिव ने हरियाणा की सीमा से लगते प्रदेश के जिलों में अवैध शराब की तस्करी रोकने, राष्ट्रीय राजमार्गों से गुजरने वाले वाहनों की आकस्मिक चैकिंग, बॉर्डर चैक पोस्ट, सीमावर्ती जिलों में आपराधिक तत्वों पर चौकसी रखने आदि पर हरियाणा सरकार के अधिकारियों से सहयोग एवं सूचनाएं साझा करने का आग्रह किया। मुख्य सचिव हरियाणा ने चुनाव के दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूर्ण सहयोग प्रदान करने के लिए आश्वस्त किया।
बैठक में दोनों मुख्य सचिव ने आपसी समन्वय से अन्तरराज्यीय सीमा पर नाकाबंदी, अन्तरराज्यीय गैंगस्टरों पर निगरानी, अवैध शराब की तस्करी रोकने सहित सुरक्षा के सभी आवश्यक इंतजाम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजस्थान और हरियाणा मिलकर आगामी विधानसभा चुनावों में कानून और व्यवस्था को बनाए रखकर भारतीय निर्वाचन आयोग की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे।
पुलिस महानिदेशक श्री उमेश मिश्रा ने कहा कि चुनाव के दौरान अंतरराज्यीय सीमा पर नोडल अधिकारी नियुक्त किये जाएं जो पारस्परिक समन्वय के साथ अंतरराज्यीय गिरोहों की गतिविधियों पर नजर रखें। पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री शत्रुजीत कपूर, राजस्थान के डीजी कानून-व्यवस्था श्री राजीव शर्मा, मुख्य चुनाव अधिकारी श्री प्रवीण गुप्ता, प्रमुख सचिव गृह श्री आनंद कुमार, शासन सचिव गृह श्री भानुप्रकाश येटरू सहित अन्य अधिकारी भी इस दौरान वीडियो कांफ्रेंस के जरिए जुड़े।
Similar Post
-
संसदीय कार्य, विधि एवं न्याय मंत्री ने की जनसुनवाई
जोधपुर, शनिवार, 07 सितम्बर 2024। संसदीय कार्य, विधि एवं न्याय मं ...
-
संसदीय कार्य एवं न्याय मंत्री ने की रातानाडा गणेश मंदिर में पूजा
जयपुर, शनिवार, 07 सितम्बर 2024। संसदीय कार्य, विधि एवं न्याय मंत ...
-
राज्यपाल से राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष ने की मुलाकात
जयपुर, शुक्रवार, 06 सितम्बर 2024। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे से शुक् ...