दुबई में बनी इस गोल्डन साइकिल की कीमत Rolls-Royce से भी ज्यादा

आपने अक्सर लग्जरी कारों और बाइकों को देखा होगा, जिनकी कीमतें करोड़ों में होती है। लेकिन कभी ऐसी साइकिल देखी है जिसकी कीमत करोड़ो में हो। बता दें कि दुबई में हाल ही में एक साइकिल पेश की गई है जिसकी कीमत लगभग 3.40 करोड़ रुपये रखी गई है। आप सोच रहे होंगे कि साइकिल की कीमत इतनी ज्यादा क्यों है? दरअसल यह साइकिल पूरी तरह से सोने से बनी है। हाल ही में UAE के शारजाह में 52वां वॉच एंड ज्वेलरी एक्सपो इवेंट आयोजित किया गया था। जिसमें दुबई के ही अल रोमिसन गोल्ड एंड ज्वेलरी स्टोर ने इस सोने की साइकिल को प्रोजेक्ट किया है। बता दें कि इस साइकिल का निर्माण भी इसी कंपनी ने किया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस Golden साइकिल की कीमत दुबई की करेंसी के अनुसार 15 लाख दिरहम रखी गई है। लिहाजा इस साइकिल की कीमत भारतीय करेंसी में लगभग 3.40 करोड़ रुपये होगी। बता दें कि इस साइकिल का निर्माण शुद्ध 24 कैरेट सोने से किया गया है। अल रोमाइसन गोल्ड एंड ज्वैलरी स्टोर प्रबंधकों ने इसे ज्वेलरी प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया है। वहीं इस साइकिल में कुछ अनोखी खासियत है। दरअसल इसे ब्रिटिश रेस साइकिल की तरह डिजाइन किया गया है। इस गोल्डन साइकिल का कुल वजन लगभग 7 किलोग्राम है।
इस साइकिल में 4 किलोग्राम 24 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया गया है। इस गोल्डेन साइकिल के हैंडल बार, व्हील स्टे, गियर और चेन आदि सोने से बने हैं। साथ ही इस साइकिल को चमकदार फिनिश के साथ शानदार ढंग से डिजाइन किया गया है। खास बात ये है कि इस सोने की साइकिल को पूरी तरह से हाथों से डिजाइन किया गया है। बता दें कि इस गोल्डेन साइकिल के निर्माण के लिए 20 कर्मचारियों ने लगातार छह महीने तक काम किया है।
कंपनी के चीफ डिजिटल ऑफिसर मोहम्मद अब्बासी ने पहली बार इस गोल्डन साइकिल को लॉन्च करते हुए कहा कि यह साइकिल को न केवल प्रदर्शनी में दिखाया जा रहा है बल्कि जो इसे खरीदना चाहते हैं उनके लिए भी उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि, इस साइकिल को खरीदने वाले न सिर्फ इसे घर में शोपीस के तौर पर रख सकते हैं बल्कि इसे सड़क पर चला भी सकते हैं। इसीलिए साइकिल में 7 किलो के गोल्डेन चक्र में केवल 4 किलो सोने का उपयोग किया गया है।
बाकि 3 किलो में साइकिल की स्थिरता के लिए अन्य धातुओं का उपयोग किया गया है। UAE के शारजाह में हुए इस ज्वेलरी एक्सपो में 500 स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों ने हिस्सा लिया था। इन सभी ब्रांड्स ने अपने बेहतरीन प्रोडक्ट्स का प्रदर्शन किया। इनमें से इस गोल्डन साइकिल ने विशेष रुप से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। इवेंट में कई स्वर्ण कंपनियों ने विभिन्न प्रकार के उत्पाद पेश किए हैं। भारत जैसे देश में कई लोग सोने की एक छोटी सी चीज खरीदने के लिए लाखों खर्च कर रहे हैं, वहीं अब लोगों की दिलचस्पी इस बात में है कि सोने की यह साइकिल किसके पास होगी? इसके साथ दिलचस्प ये है कि क्या इस साइकिल को खरीदने वाले इसे सड़क पर चलाएंगे।


Similar Post
-
Tesla की इस धांसू वाहन की डिलीवरी शुरू
टेस्ला ने मोस्ट अवेटेड Cybertruck की डिलीवरी भी शुरू कर दी है। मीडिया रिपो ...
-
Royal Enfield Shotgun 650 Motoverse Edition भारत में लॅान्च
Royal Enfield लगातार अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को अपडेट करने में जुटी है। कंप ...
-
e-Sprinto ने लॉन्च किए दो किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर
e-Sprinto भारत की अग्रणी इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माता के रूप में उभर रही ह ...