बनाएं ''मैंगो पेस्ट्री''
सामग्री:
- 2 पके हुए आम (छोटे-छोटे क्यूब्स में कटे हुए)
- ब्रेड की 9 स्लाइसेस (किनारे कटे हुए)
- 1 कप चॉकलेट सॉस
- 3 टेबलस्पून बिस्किट का चूरा
- 1-1 कप दूध और फ्रेश क्रीम
- 4 टेबलस्पून शक्कर
गार्निशिंग के लिए: 2 टीस्पून पिस्ता (बारीक कटे हुए)
मैंगो पेस्ट्री बनाने के लिए ये है विधि: सबसे पहले एक बाउल में दूध, शक्कर और फ्रेश क्रीम को मिलाकर अच्छी तरह से फेंट लें। अब इस मिक्सचर को ब्रेड पर फैलाएं। किनारे की तरफ भी क्रीमी मिक्सचर लगाकर बिस्किट का चूरा बुरकें। इसके बाद पेस्ट्री के ऊपर चॉकलेट सॉस डालकर मैंगो क्यूब्स रखें। अब 3-4 घंटे तक फ्रीज़र में रखें और बाद में पिस्ता पाउडर डालकर (छिड़ककर) सर्व करें। हमे यकीन है यह आपके मेहमानों से लेकर आपके सभी घरवालों तक को बहुत पसंद आएगी।
