दलाई लामा ने चिकित्सा क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार हासिल करने वाले वैज्ञानिकों को बधाई दी

धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश), बुधवार, 04 अक्टूबर 2023। तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा ने बुधवार को वैज्ञानिक ड्रयू वीसमैन और काटालिन कारिको को कोविड-19 रोधी टीके को लेकर 2023 का नोबेल पुरस्कार हासिल करने के लिए बधाई दी और अनगिनत लोगों की जान बचाने में मदद करने के लिए उनकी सराहना की। दलाई लामा ने एक संदेश में कहा, ‘‘आपके काम ने एक उदाहरण पेश किया है कि किस तरह वैज्ञानिक अनुसंधान बड़ी संख्या में मानवता की भलाई के लिए सही योगदान दे सकता है। कोविड महामारी शुरू होने से पहले आपका अनुसंधान शुरू हुआ और इसने दुनिया भर में बड़ी संख्या में लोगों की जान बचाई।’’
दलाई लामा ने कहा, ‘‘मैं आपकी उपलब्धि और जिस तरह से आपने दूसरों के लाभ के लिए समर्पित सेवा के माध्यम से अपने जीवन को सार्थक बनाया उसके लिए सराहना करता हूं। आज, हमें रोजाना याद दिलाया जाता है कि हमारी दुनिया कितनी गहराई से एक-दूसरे से जुड़ी हुई है और हम सभी के लिए इसे बेहतर तथा सुरक्षित स्थान बनाने में वैज्ञानिक समुदाय कितनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।’’ अमेरिका के वीसमैन और हंगरी की कारिको को कोविड-19 रोधी एमआरएनए टीकों के विकास से संबंधित उनकी खोजों के लिए नोबेल पुरस्कार दिया गया है।


Similar Post
-
जम्मू-कश्मीर : बारामूला में आग लगने से एक कारखाना और चार मकान क्षतिग्रस्त
श्रीनगर, सोमवार, 04 दिसंबर 2023। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले ...
-
विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही दोपहर बारह बजे तक स्थगित
नई दिल्ली, सोमवार, 04 दिसंबर 2023। बहुजन समाज पार्टी के कुंवर दा ...
-
कांग्रेस सांसद सुरेश ने कृषि विज्ञानी स्वामीनाथन को मरणोपरांत ‘भारत-रत्न’ दिए जाने की मांग की
नई दिल्ली, सोमवार, 04 दिसंबर 2023। कांग्रेस सांसद के. सुरेश ने के ...