लक्षद्वीप प्रशासन ने समूचे द्वीप समूह पर छापे मारे

img

कवरत्ती, गुरुवार, 28 सितम्बर 2023। लक्षद्वीप प्रशासन के स्वास्थ्य, राजस्व और पुलिस विभाग ने इस्तेमाल की अवधि समाप्त हो चुके उत्पादों की बिक्री की जांच के तहत समूचे द्वीप समूह में वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों पर संयुक्त रूप से छापे मारे। सरकार ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। लक्षद्वीप प्रशासन द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, लक्षद्वीप के 10 रिहायशी द्वीपों पर 100 प्रतिष्ठानों में छापे मारे, जिनमें से 30 से अधिक प्रतिष्ठानों में इस्तेमाल की अवधि समाप्त हो चुके उत्पादों की बिक्री का पता चला। विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘अधिकारियों ने ऐसे उत्पादों को तुरंत जब्त कर लिया और इस तरह के उत्पाद बेचने के लिए दुकान मालिकों पर जुर्माना लगाया। पुलिस विभाग ने ऐसे दुकान मालिकों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू की।’’ विज्ञप्ति के अनुसार, द्वीप समूह के प्रशासन ने मियाद समाप्त हो चुके उत्पादों की बिक्री करने वाली दुकानों की पहचान के लिए औचक निरीक्षण किया था।

लक्षद्वीप प्रशासन हाल के दिनों में ऐसे उत्पाद बेचने वाली दुकानों के खिलाफ सख्त दंडात्मक कार्रवाई कर रहा है। ऐसे उत्पादों के सेवन से संक्रामक और जीवनशैली संबंधी बीमारियों सहित विभिन्न रोग होते हैं। विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘‘प्रशासन ऐसे मामलों को बेहद गंभीरता से लेता है और उसने द्वीप समूह की सभी दुकानों को इस तरह के उत्पाद की बिक्री नहीं करने की चेतावनी दी।’’ विज्ञप्ति में यह भी कहा गया है कि प्रशासन दुकानों में बेचे जा रहे ऐसे उत्पादों को लेकर जनता को जागरुक करने तथा इस तरह के कार्यों के प्रति सतर्क रहने एवं पास के थानों में इसकी सूचना देने के लिए समय समय पर लोगों को परामर्श जारी करता है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement