एनआईए ने पोंडी बम विस्फोट, हत्या मामले में 13 आरोपियों के खिलाफ किया आरोप पत्र दाखिल

img

चेन्नई, शनिवार, 23 सितम्बर 2023। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने विल्लियानूर (पुडुचेरी) बम विस्फोट मामले में 13 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है। इस हत्याकांड में भाजपा के दो पदाधिकारियों की हत्या भी शामिल है। केन्द्र शासित प्रदेश पुडुचेरी के विल्लियानूर में स्थित एक बेकरी के सामने 26 मार्च को छह मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने सेंथिल कुमारन पर देशी बम फेंके थे। इसके बाद आरोपियों ने पीड़ित पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय पुलिस ने शुरू में मामला दर्ज किया था, जिसे एनआईए को सौंप दिया गया और 29 अप्रैल को फिर से मामला दर्ज किया गया। मामले में मुख्य साजिशकर्ता, नित्यानंदम को बाद में उसके सहयोगियों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया, जिनकी पहचान विग्नेश, शिव शंकर, राजा, प्रदीप, कार्तिकेयन, वेंगतेश, राजमणि, एझुमलाई, कथिरवेल, रामचंदिरन, लक्ष्मणन, ढिलिपन और रामनाथन के रूप में की गई।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement