द्वंद्व-द इंटरनल कॉन्फ्लिक्ट’ का ट्रेलर जारी

img

  • संजय मिश्रा की है खास भूमिका

मशहूर एक्टर संजय मिश्रा अभिनीत ‘द्वंद्व-द इंटरनल कॉन्फ्लिक्ट’ का मच अवेटेड ट्रेलर रिलीज हो गया है। इसे वीस्क्वेयर फिल्म्स के सहयोग से जंपिंग टोमैटो स्टूडियो ने प्रस्तुत किया है। विकास वशिष्ठ और रोहनदीप सिंह द्वारा निर्मित आंतरिक उथल-पुथल वाली यह दिलचस्प मूवी 29 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अभिनेता रोहिताश गौड़, मुकेश तिवारी, विनीत कुमार, निकिता शर्मा, नीरज सूद, जाकिर हुसैन, इनामुल हक, पारितोष संड, सपना संड, करण आनंद, निर्माता अश्विनी सिधवानी, निर्देशक अविनाश दास, संजय खंडूरी, साई कबीर, दक्षिण छारा मौजूद थे। इश्तियाक खान द्वारा निर्देशित और लिखित फिल्म मानव स्वभाव की जटिलताओं को गहराई से उजागर करती है।

फिल्म में संजय मिश्रा एक आकर्षक भूमिका में हैं। ट्रेलर दर्शकों को पात्रों की एक टेपेस्ट्री से परिचित कराता है। फिल्म में इश्तियाक, विक्रम कोचर, टीना भाटिया, इप्शिता चक्रवर्ती सिंह, विश्वनाथ चटर्जी, फैज खान, आशीष शुक्ला और धीरेंद्र द्विवेदी का भी अहम रोल है। अभिनेता पंकज त्रिपाठी और निर्देशक अनुराग कश्यप ने फिल्म के ट्रेलर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement