29 सितंबर को रिलीज होगी इश्‍वाक सिंह की फिल्म ‘तुमसे ना हो पाएगा’

img

अभिनेता इश्‍वाक सिंह की फिल्म तुमसे ना हो पाएगा डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार पर 29 सितंबर पर रिलीज होगी। डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार की आगामी फिल्‍म ‘तुमसे ना हो पाएगा’ दो बेस्‍ट फ्रैंड्स की एक प्रासंगिक और जीवन के सार से भरी कहानी है। यह दोस्‍त अपनी सफलता को खुद तय करना चाहते हैं और समाज की हर आंटी की नुक्‍ता-चीनी का सामना करते हैं! रॉय कपूर फिल्‍म्‍स, आरएसवीपी और स्‍टार स्‍टूडियोज द्वारा अश्विनी अय्यर और नीतेश तिवारी के साथ निर्मित ‘तुमसे ना हो पाएगा’ का निर्देशन अभिषेक सिन्‍हा ने किया है और इसकी स्‍ट्रीमिंग डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार पर 29 सितंबर 2023 से शुरू होगी।

इश्‍वाक सिंह ने कहा, मेरे किरदार की मुझे सबसे अच्‍छी लगने वाली बात यह है कि वह मुझे उस वक्‍त में ले जाता है, जब मैं खुद एक्‍टर बनने का अपने बचपन का सपना पूरा करने के लिये संघर्ष कर रहा था। इसमें सिर्फ कॉर्पोरेट जिन्‍दगी का हास्‍य नहीं है, बल्कि व्‍यंग्‍य, मजेदार स्थितियाँ और बेजोड़ प्रासंगिकता भी है। मेरा मतलब है कि हम सभी इसी तरह जिन्‍दगी की खुशियों का अनुभव करते हैं। जब मैंने पटकथा पढ़ी, तब वह मुझे बहुत प्रासंगिक लगी, जैसे कि मेरे दोस्‍तों और मेरे बीच की बातचीत। हम इसी तरह एक-दूसरे को तंग करते हैं, खुद पर हंसते हैं और खुद को बहुत गंभीरता से नहीं लेते हैं। कई बार ऐसा कुछ होता है, जिसके बारे में आप बहुत कुछ नहीं कर सकते और हंसकर रह जाते हैं। इन सभी बातों में हास्‍य होता है। मुझे सचमुच इसमें मजा आया, क्‍योंकि यह स्थितियाँ मेरे दोस्‍तों के साथ मेरे हालातों से काफी मिलती-जुलती थीं।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement