गणेश जी की पूजा के दौरान भूलकर भी ना चढ़ाएं ये चीजें, बप्पा होंगे नाराज
हिन्दू धर्म में कोई भी शुभ कार्य आरम्भ करने से पहले प्रभु श्री गणेश की पूजा का विधान है। पौराणिक मान्यता है कि भगवान गणेश की पूजा करने से सारी विघ्न-बाधाएं दूर हो जाती हैं। वही इस बार गणेश चतुर्थी भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाई जाएगी। अंग्रेजी महीने के अनुसार, यह सितंबर माह की 19 दिनांक को पड़ रही है। 10 दिन चलने वाले इस पर्व की धूम पूरे भारत में देखने को मिलेगी। इस के चलते भक्त गणपति की निरंतर 10 दिन तक पूरे विधि विधान से पूजा-अर्चना करेंगे। ऐसे में आइए आपको बताते है गणेश जी की पूजा के चलते क्या कुछ सावधानियां रखनी चाहिए. शास्त्रों में भी इन बातों का जिक्र किया गया है.
भगवान गणेश को न चढ़ाएं तुलसी:-
सनातन धर्म में तुलसी बेहद पवित्र मानी जाती है। प्रभु श्री विष्णु को तुलसी अति प्रिय है वहीं गणेश जी की पूजा के चलते तुलसी का उपयोग करना अशुभ माना जाता है। प्रभु श्री गणेश की पूजा के चलते तुलसी का उपयोग नहीं करना चाहिए।
चंद्रमा से जुड़ी चींजे भी न चढ़ाए:-
इसके अतिरिक्त गणपति पूजा में चंद्रमा से जुड़ी चीजें भी नहीं चढ़ानी. चंद्रमा ने प्रभु श्री गणेश के गज स्वरूप का उपहास उड़ाया था. तत्पश्चात, गणेश जी ने उन्हें श्राप दिया जिसके पश्चात् चांद की खूबसूरती पर भी धब्बा लग गया. यही कारण है कि गणेश चतुर्थी के दिन चांद का दर्शन करने की मनाही भी होती है.
भूलकर भी न चढ़ाए ये चींजे
गणेश जी को भूलकर भी केतकी का फूल नहीं चढ़ाना चाहिए. इसके अतिरिक्त सफेद चंदन,स्फटिक की माला और सफेद वस्त्र भी उन्हें नहीं चढ़ाना चाहिए. मान्यता है कि इसके भी गणपति बप्पा नाराज होते है तथा जीवन के बने काम बिगड़ने लगते है.
Similar Post
-
शनि प्रदोष व्रत में भूलकर भी न करें ये काम...?
हिन्दू धर्म में कई बातें और व्रत ऐसे है जिनमें बहुत ही ज्यादा परहेज ...
-
25 या 26 दिसंबर आखिर किस दिन पड़ रही सफला एकादशी
हर माह एकादशी होती है, लेकिन हर माह इस एकादशी का नाम बदल जाता है, इस बा ...
-
भारत के वो मशहूर मंदिर, जहां पर लागू हैं 'ड्रैस कोड'
भारत में अनेक भव्य और ऐतिहासिक मंदिर हैं, जो न सिर्फ अपनी वास्तुकला ...