सड़क विकास कार्यों के लिए 156 करोड़ रुपये स्वीकृत

img

जयपुर, सोमवार, 18 सितम्बर 2023। राज्य सरकार के निर्णयों से प्रदेश में सड़क तंत्र निरन्तर मजबूत हो रहा है। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इसी क्रम में नगर निगम जयपुर हैरिटेज क्षेत्र में 30 फीट चौड़ी सड़कों की मरम्मत एवं रिकार्पेटिंग के कार्यों के लिए लगभग 100 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। साथ ही, दो विधानसभा क्षेत्रों में नॉन पेचेबल, मिसिंग लिंक सड़कों के 219 कार्यों के लिए 20 करोड़ रुपये एवं 7 राजस्व गांवों को डामर सड़क से जोड़ने हेतु 36 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति दी है। 

गहलोत की स्वीकृति के अनुसार नगर निगम जयपुर हैरिटेज क्षेत्र में 99.97 करोड़ रुपये की लागत से 30 फीट चौड़ी सड़कों की मरम्मत एवं रिकार्पेटिंग के कार्य होंगे। इसी प्रकार, मालवीय नगर एवं सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में नॉन पेचेबल, मिसिंग लिंक सड़कों के 219 कार्य अरबन रोड़ योजना के तहत 20 करोड़ रुपये की राशि से करवाए जाने की मंजूरी दी गई है। जबकि, ग्रामीण सड़क योजना के तहत 7 राजस्व गांवों को डामर सड़क से जोड़ने के लिए 7 कार्यों हेतु 36 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। मुख्यमंत्री द्वारा बजट वर्ष 2023-24 में की गई घोषणाओं की क्रियान्विति में उक्त स्वीकृतियां जारी की गई हैं।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement