भूमि पेडनेकर के साथ अनिल कपूर रीक्रिएट किया वन टू का फोर

भूमि पेडनेकर इन दिनों अपनी अगली फिल्म थैंक यू फॉर कमिंग का प्रमोशन कर रही हैं। हाल ही में, थैंक यू फॉर कमिंग का प्रीमियर 15 और 16 सितंबर को टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में किया गया था। इस बीच अनिल कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें अनिल कपूर भूमि के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। अनिल- भूमि का डांस वीडियो में अनिल और भूमि एक्टर के आईकॉनिक सॉन्ग वन टू का फोर का हूक्सटेप करते हुए दिखाई दे रहे हैं। लुक की बात करे तो भूमि ब्लैक और बेज ड्रेस में दिखाई दीं। जबकि अनिल ब्लैक सूट में नजर आए। उन्होंने ब्लैक गॉगल्स भी लगा रखे हैं। फैंस ने की तारीफ
सोशल मीडिया पर एक फैंस ने कमेंट करते हुए लिखा- लखन ओल्ड इज गोल्ड। दूसरे यूजर ने लिखा- झकास। तीसरे ने लिखा, जितना दम अनिल जी में दिख रहा है वो बाकी मैं नहीं दिख रहा, अनिल जी रॉक्स। कब रिलीज होगी फिल्म रिया कपूर और एकता कपूर की फिल्म में अनिल कपूर, भूमि पेडनेकर, कुशा कपिला, शहनाज गिल और डॉली सिंह लीड रोल में हैं। फिल्म का डायरेक्शन रिया कपूर के पति करण बूलानी ने किया है। यह उनकी पहली फिल्म है। थैंक यू फॉर कमिंग 6 अक्टूबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अनिल- भूमि के अपकमिंग प्रोजेट्स वर्कफ्रंट की बात करें तो भूमि अगली बार अर्जुन कपूर के साथ 'द लेडी किलर' में नजर आएंगी। वहीं, अनिल कपूर ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर में दिखाई देंगे। सिद्धार्थ आनंद की ये फिल्म 2024 में रिलीज हो रही है।


Similar Post
-
'एनिमल' से अनिल कपूर का फर्स्ट लुक रिलीज
बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर की आने वाली फिल्म एनिमल से उनका फस्र्ट लु ...
-
द्वंद्व-द इंटरनल कॉन्फ्लिक्ट’ का ट्रेलर जारी
- संजय मिश्रा की है खास भूमिका
मशहूर एक्टर संजय मिश्रा अभिन ...
-
29 सितंबर को रिलीज होगी इश्वाक सिंह की फिल्म ‘तुमसे ना हो पाएगा’
अभिनेता इश्वाक सिंह की फिल्म तुमसे ना हो पाएगा डिज़्नी+ हॉटस् ...