मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति

- क्रमोन्नत तहसीलों एवं उप तहसीलों के लिए 62 पदों का होगा सृजन
जयपुर, रविवार, 17 सितम्बर 2023। राज्य की क्रमोन्नत 5 तहसीलों (रारह-भरतपुर, जसरासर-बीकानेर, पापड़दा-दौसा, सरदारगढ़-राजसमंद, बारापाल-उदयपुर) एवं 3 उप तहसीलों (श्रीबालाजी-नागौर, भण्डारी-सीमलवाडा डूंगरपुर, ओगणा-झाडोल उदयपुर) के लिए 62 विभिन्न पदों का सृजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इस संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
प्रस्ताव के अनुसार, क्रमोन्नत तहसीलों में तहसीलदार, तहसील राजस्व लेखाकार, सहायक प्रशासनिक अधिकारी, कनिष्ठ लेखाकार, सूचना सहायक, वरिष्ठ सहायक, ऑफिस कानूनगो एवं रिसोर्स परसन पटवारी के 5-5 पदों एवं कनिष्ठ सहायक के 10 पदों सहित कुल 50 पद सृजित किए गए हैं। साथ ही, क्रमोन्नत उप तहसीलों में नायब तहसीलदार, वरिष्ठ सहायक, कनिष्ठ सहायक एवं अतिरिक्त ऑफिस कानूनगो के 3-3 पदों सहित कुल 12 पदों के सृजन को स्वीकृति दी गई है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न जिलों में प्रवास के दौरान इस संबंध में घोषणा की गई थी।


Similar Post
-
द्रमुक नेता टीआर बालू के मानहानि मामले में अन्नामलाई अदालत में पेश हुए
चेन्नई, गुरुवार, 17 जुलाई 2025। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तमि ...
-
उच्च शिक्षण संस्थाओं में गुणवत्ता परक शिक्षा के लिए निरंतर काम हो: राज्यपाल बागडे
जयपुर, गुरुवार, 17 जुलाई 2025। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने बृहस्पत ...
-
कुख्यात माओवादी दंपति ने तेलंगाना पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया
हैदराबाद, गुरुवार, 17 जुलाई 2025। प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) से ...