हीरो करिज़्मा एक्सएमआर भारत में लॉन्च

हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में नई करिज़्मा एक्सएमआर को 1,72,900 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च कर दिया है। इसकी बुकिंग आज से शुरू कर दी गयी है। कंपनी ने पहली करिज़्मा को लाने के करीब 20 साल बाद फिर से करिज़्मा को वापस लाया है। हीरो करिज़्मा एक्सएमआर में 210सीसी, सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है, यह 9250 आरपीएम पर 25.1 बीएचपी का पॉवर व 7250 आरपीएम पर 20.4 न्यूटन मीटर का टार्क देता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
इस बाइक में स्लिप व असिस्ट क्लच मिलता है तथा इसका इंजन बाइक के पिछले पहियों में पॉवर भेजता है। इसे स्टील ट्रेलिस फ्रेम सेटअप पर तैयार किया गया है, सस्पेंसन के लिए सामने टेलीस्कोपिक तथा पीछे एक मोनोशॉक दिया गया है। हीरो करिज्मा एक्सएमआर में 17 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गये है, वहीं ब्रेकिंग के लिए दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक व डुअल चैनल एबीएस दिया गया है। नई करिज़्मा एक फूली फेयर्ड बाइक है, हालांकि यह पुराने मॉडल्स के मुकाबले अलग लगती है।
हीरो करिज़्मा एक्सएमआर 210 में वाय आकार के एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलाइट सेटअप दिया गया है, इसके ऊपर एडजस्टेबल विंडस्क्रीन तथा रियर व्यू मिरर दिया गया है जो हैंडलबार की जगह फेयरिंग पर लगाया गया है। नई करिज़्मा के साइड हिस्से में फेयरिंग दिया गया है जिसपर एक्सएमआर व 210 लेटर लिखे हुए है, जो इस बाइक की पहचान बतातें है। इसके मस्क्युलर फ्यूल टैंक तथा स्प्लिट सीट सेटअप, हल्के क्लिप ऑन हैंडलबार, मोटा एग्जॉस्ट, पतली रियर एलईडी लाइटिंग दी गयी है।
हीरो करिज़्मा एक्सएमआर 210 में डिजिटल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ दिया गया है। यह टर्न-बाई-टर्न नेविगेशन जैसे फीचर्स चलाने में मदद करता है। इसे तीन रंग विकल्प - आइकोनिक यलो, टर्बो रेड तथा मैट फैंटम ब्लैक में उपलब्ध कराया गया है। करिज़्मा एक जमाने में देश की सबसे लोकप्रिय बाइक में से एक रह चुकी है, लेकिन तीन साल पहले इसे बंद कर दिया गया था। अब कंपनी ने फिर से करिज़्मा ब्रांड को सफल बनाने के लिए इस मॉडल को एक नए अवतार में कई बदलावों के साथ लाया है।


Similar Post
-
बीएमडब्ल्यू के वाहन अगले महीने से तीन प्रतिशत तक महंगे होंगे
बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने अगले महीने से बीएमडब्ल्यू और मिनी कार ...
-
रॉयल एनफील्ड की बिक्री फरवरी में 19 प्रतिशत बढ़ी
रॉयल एनफील्ड की फरवरी में कुल बिक्री सालाना आधार पर 19 प्रतिशत बढ़कर ...
-
नई Electric Bike लॉन्च
Rorr Bike घरेलू बाजार में Oben Electric द्वारा बेची जाने वाली एक लोकप्रिय इलेक्ट् ...