गाय को बचाने के चक्कर में पलटा ट्रैक्टर, तीन लोगों की मौत

रायसेन, मंगलवार, 05 सितम्बर 2023। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में एक गाय को बचाने के चक्कर में एक ट्रैक्टर के पलट जाने से उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हादसा जिला मुख्यालय से करीब 100 किलोमीटर दूर बरेली तहसील के कमतोन गांव के पास सोमवार रात लगभग 10 बजे हुआ। बरेली थाना प्रभारी एच डी भालेकर के मुताबिक, हादसे के वक्त चार लोग बरेली बाजार से सामान खरीदकर ट्रैक्टर से सेमरी खूबचंद गांव लौट रहे थे।
उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर चालक ने सड़क पर चल रही एक गाय को बचाने की कोशिश की, लेकिन वाहन पलट गया और उसमें सवार सभी चार लोग उसके नीचे दब गए। भालेकर के अनुसार, इनमें से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे बरेली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भालेकर ने बताया कि मृतकों की पहचान आकाश आदिवासी (16), पवन आदिवासी (21) और राहुल आदिवासी (17) के रूप में की गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।


Similar Post
-
गीता प्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात उन्हें पुस्तकें भेंट कीं
गोरखपुर (उप्र), मंगलवार, 01 जुलाई 2025। गीता प्रेस के सात सदस्यीय ...
-
जम्मू-कश्मीर एसीबी ने जिला विकास परिषद के सदस्य को 50,000 रुपये रिश्वत लेते पकड़ा
श्रीनगर, मंगलवार, 01 जुलाई 2025। जम्मू-कश्मीर भ्रष्टाचार निरोध ...
-
केंद्रीय गृह सचिव ने लद्दाख के विकास की समीक्षा की
लेह/जम्मू, मंगलवार, 01 जुलाई 2025। केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोह ...