सिंगल चार्ज में 523km चलेगी Honda Acura ZDX

img

जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी Honda के लग्जरी व्हीकल डिविजन Acura ने Honda Acura ZDX Electric SUV को पेश किया है जो कि 2024 में दस्तक देगी। नई इलेक्ट्रिक कार Tesla और Ford जैसी कंपनियों को टक्कर देने के लिए तैयारी कर रही है। Acura ZDX, लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट में एक बेहतर ऑप्शन प्रदान करती है। Acura ZDX का बेस मॉडल एक बार चार्ज होकर 325 मील की रेंज प्रदान कर सकता है। Acura को होंडा ने 1986 में स्थापित किया था जो कि जापान का पहला लग्जरी ऑटोमोटिव ब्रांड बन गया। यहां हम आपको Honda Acura ZDX के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

Honda Acura ZDX की कीमत

  • Honda Acura ZDX Electric SUV की एक्स शोरूम कीमत लगभग 60,000 डॉलर (करीब 49,85,568 रुपये) होगी। उपलब्धता की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी 2024 की शुरुआत में हो सकती है।

Honda Acura ZDX के फीचर्स

  • Honda Acura ZDX में मनोरंजन के लिए प्रीमियम बैंग एंड ओल्फसेन ऑडियो सिस्टम दिया गया है। ZDX का प्रदर्शन और फीचर्स इसको सबसे अलग बनाते हैं। Acura ZDX  की इलेक्ट्रिक मोटर 500Hp की पावर प्रदान करती है। इस कार में एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कारप्ले और एक प्रीमियम बैंग एंड ओल्फसेन ऑडियो सिस्टम दिया गया है। सेफ्टी के लिए टाइप एस वेरिएंट में रियर पेडेस्ट्रियन अलर्ट और हैंड्स-फ्री क्रूज ड्राइवर एसिस्टेंस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Acura ZDX का बेस मॉडल एक बार चार्ज होकर 325 मील (523 किमी) की रेंज प्रदान कर सकता है। वहीं सिर्फ 10 मिनट की चार्जिंग में 81 मील (लगभग 130 किमी) तक चल सकती है।
  • Honda नॉर्थ अमेरिका में चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को सुधार करने के प्लान के साथ नए वाहनों को भी ला रही है। कंपनी ने अन्य वाहन निर्माताओं के साथ मिलकर 30 हजार स्टेशन तैयार करने का फैसला किया है। आमतौर पर इलेक्ट्रिक वाहनों से जुड़ी रेंज की चिंता को Honda  खत्म करना चाहती है। कंपनी का 10 मिनट का टॉप-अप फीचर इसमें बढ़ोतरी कर रहा है। Acura ZDX के साथ होंडा इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में प्रवेश करने के साथ बहुत कुछ नया प्रदान कर रही है। 

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement