एथर ने 450एस इलेक्ट्रिक स्कूटर किया लॉन्च

img

एथर एनर्जी ने भारत में अपने मौजूदा प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को अपडेट कर दिया है, इसके साथ ही एथर 450एस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया है। 450एस इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर की एंट्री लेवल वैरिएंट बन गयी है। एथर 450एस व नए 450एक्स मॉडल को नए सेफ्टी व परफोर्मेंस फीचर्स के साथ लाया गया है, वहीं नए 450एस में भारत की पहली डीपव्यू डिस्प्ले दिया गया है। एथर 450एस को 1.30 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराया गया है।

एथर 450एस में 2.9 kWh क्षमता वाली बैटरी दी गयी है, कंपनी का दावा है कि यह 115 किलोमीटर का रेंज प्रदान करता है। एथर 450एस सिर्फ 3.9 सेकंड में 0 से 40 किमी/घंटा की गति प्राप्त कर लेती है तथा इसकी टॉप स्पीड 90 किमी/घंटा है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में ढेर सारे नए फीचर्स दिए गये है जिसमें डीपव्यू डिस्प्ले, नया स्विचगियर, फॉलसेफ, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, तथा कोस्टिंग रिजेन दिया गया है, यह फीचर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के रेंज को 7% तक बेहतर कर देता है।

यूजर्स एथर 450एस को चार्ज करने के लिए एथर ग्रिड का इस्तेमाल कर सकते है, यह 1.5 किमी/मिनट की स्पीड से चार्ज होती है। मौजूदा 450एक्स में यह सब अपग्रेड दिए गये है तथा इसे दो विकल्प - 115 किमी रेंज व 145 रेंज वैरिएंट में उपलब्ध कराया गया है। 450एस तथा 450एक्स, दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर के यूजर्स को प्रो पैक चुनने का विकल्प मिलता है, इसके तहत राइड असिस्ट, एथर बैटरी प्रोटेक्ट, एथरस्टैक अपडेट, तथा एथर कनेक्ट (3 साल के लिए मुफ्त) मिलता है।

इसके 7-इंच डीपव्यू डिस्प्ले की बात करें तो यह ऑटो ब्राइटनेस, व 18 सेगमेंट कैरेक्टर्स के साथ दिन के किसी समय में भी अच्छे से देखा जा सकता है। 450एस व 450एक्स में नया स्विचगियर, वन क्लिक रिवर्स तथा एक जॉयस्टिक दिया गया है। वहीं एथर ने इनमें नया इनबॉक्स टू स्कूटर फीचर दिया है जो अन्य ऐप से सीधे एथर डैशबोर्ड में दिखाता है। इस फीचर को एक्टिवेट करने के लिए यूजर के पास एथर ऐप होना चाहिए, और जो भी लोकेशन शेयर हो रही है वह गूगल मैप का लिंक हो।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement