ओला एस1एक्स को 15 अगस्त को किया जाएगा लॉन्च

img

ओला ने हाल ही में एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर, एस1 एयर को लॉन्च किया है। ओला एस1 एयर को 1।10 लाख रुपये की कीमत पर बेचा जा रहा है। अब कंपनी एस1 एयर से भी सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर पर काम कर रही है और इसे एस1एक्स नाम से लाया जाएगा। ओला एस1एक्स एक सस्ती और कंपनी की एंट्री लेवल मॉडल होगी, जिसकी कीमत 1 लाख रुपये से कम होगी। ओला इलेक्ट्रिक इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 15 अगस्त को लॉन्च करने वाली है। यह कंपनी की चौथी इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल होने वाली है।

ओला इलेक्ट्रिक वर्तमान में एस1 प्रो, एस1, तथा एस1 एयर की बिक्री करती है तथा कंपनी भारतीय बाजार के इलेक्ट्रिक दोपहिया बाजार में 40% की हिस्सेदारी रखती है। अब ओला इलेक्ट्रिक कम कीमत इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने वाले ग्राहकों को लुभाने वाली है। ओला एस1एक्स को नए जनरेशन प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा, जिसका उपयोग आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में किया जाएगा। यह प्लेटफॉर्म भले ही अलग हो सकता है लेकिन पहिये, सस्पेंसन, उपकरण तथा अन्य उपकरण स्कूटर्स के बीच शेयर किये जायेंगे।

माना जा रहा है कि ओला एस1एक्स टेलीस्कोपिक फोर्क्स तथा ट्विन गैस-चार्ज्ड शॉक अब्जार्बर दिया जाएगा। वहीं एस1एक्स में ब्रेकिंग के लिए सामने व पीछे ड्रम ब्रेक्स दिए जायेंगे, वहीं इसमें कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम दिया जा सकता है। ओला एस1एक्स में समान हेडलाइट यूनिट दिया जा सकता है, यह एलईडी डीआरएल तथा प्रोजेक्टर सेटअप के साथ आता है। वहीं टेललाइट को भी समान रखा जा सकता है। ओला इलेक्ट्रिक समान डिजाईन वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज तैयार कर रही है।

फीचर्स की बात करें तो, ओला एस1एक्स में कम रिसोल्यूशन वाला स्क्रीन दिया जा सकता है जो कि स्कूटर के बारें में बेसिक जानकारी प्रदान करेगा। इसमें ब्लूटूथ, नेविगेशन, इन्टरनेट कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स शायद ही दिए जायेंगे। ओला एस1 एयर को ओला एस1 प्रो के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है । ओला एस1 एयर में 3 kWh की बैटरी पैक दी गयी है जो सिंगल चार्ज पर 125 किमी का रेंज प्रदान करता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4.5 kW का हब मोटर दिया गया है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement