मणिपुर के बिष्णुपुर में चौकी से असम राइफल्स के जवानों को हटाया गया
इंफाल, मंगलवार, 08 अगस्त 2023। मणिपुर के बिष्णुपुर जिले में मोइरांग लमखाई चौकी पर तैनात असम राइफल्स के जवानों को हटा लिया गया है और उनकी जगह केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) तथा राज्य पुलिस को तैनात कर दिया है। एक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई। असम राइफल्स के जवानों को ऐसे समय में वापस बुलाया गया है जब घाटी के जिलों में महिलाओं के कई समूहों ने हिंसाग्रस्त पूर्वोत्तर राज्य से अर्धसैनिक बल को हटाने की मांग करते हुए सोमवार को प्रदर्शन किया था।
बिष्णुपुर में पिछले सप्ताह फिर से हिंसा हुई थी। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) एल कैलुन द्वारा सोमवार को जारी अधिसूचना में कहा गया, ‘‘बिष्णुपुर के कांगवई रोड पर मोइरांग लमखाई चौकी पर तत्काल प्रभाव से और अगले आदेश तक असम राइफाल्स के स्थान पर राज्य पुलिस और सीआरपीएफ की 128 बटालियन को तैनात किया जाएगा।’’ असम राइफल्स से संपर्क किया गया है और उनकी प्रतिक्रिया का इंतजार है। महिला समूहों ने सोमवार को इंफाल वेस्ट जिले के होदाम लीराक तथा क्वाकीथेल और इंफाल ईस्ट के अंगोम लीकाई तथा खुरई इलाकों में एक सड़क को अवरुद्ध कर दिया था। इस बीच इंफाल ईस्ट और वेस्ट जिलों के प्रशासन ने मंगलवार को कर्फ्यू में ढील दो घंटे बढ़ा दी। अधिकारियों ने बताया कि इंफाल ईस्ट और इंफाल वेस्ट में सुबह पांच बजे से दोपहर दो बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई है।
थौबल जिले के लिए कर्फ्यू में सुबह पांच बजे से शाम चार बजे तक और काकचिंग के लिए सुबह पांच बजे से शाम पांच बजे तक छूट रहेगी। मणिपुर में अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की मेइती समुदाय की मांग के विरोध में पर्वतीय जिलों में तीन मई को ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ के आयोजन के बाद राज्य में भड़की जातीय हिंसा में अब तक 160 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में मेइती समुदाय की आबादी करीब 53 प्रतिशत है और वे मुख्य रूप से इंफाल घाटी में रहते हैं। वहीं, नगा और कुकी जैसे आदिवासी समुदायों की आबादी 40 प्रतिशत है और वे अधिकतर पर्वतीय जिलों में रहते हैं।
Similar Post
-
माकपा नेता समेत दो लोग प्रदर्शनकारी चिकित्सकों पर हमले की साजिश के आरोप में गिरफ्तार
कोलकाता, शनिवार, 14 सितम्बर 2024। माकपा के नेता कलातन दासगुप्ता ...
-
जम्मू-कश्मीर: बारामूला मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर
श्रीनगर, शनिवार, 14 सितम्बर 2024। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले ...
-
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के कैम्प में किया हमलासुकमा
सुकमा, शनिवार, 14 सितम्बर 2024। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्स ...