भारतीय महिला कंपाउंड टीम कोलंबिया को हराकर फाइनल में
![img](Admin/upload/1691061950-100.jpg)
बर्लिन, गुरुवार, 03 अगस्त 2023। ज्योति सुरेखा वेनाम, परनीत कौर और अदिति स्वामी की भारतीय कंपाउंड टीम ने बुधवार को गत चैंपियन कोलंबिया को 220-216 से हराकर मौजूदा तीरंदाजी विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई। हालांकि कंपाउंड पुरुष और मिश्रित टीम स्पर्धाओं में भारत की उम्मीदें खत्म हो गईं। पुरुष टीम स्पर्धा में अभिषेक वर्मा, ओजस देवताले और प्रथमेश जावकर को क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड के खिलाफ 230-235 से हार झेलनी पड़ी। मिश्रित वर्ग में देवताले और ज्योति को क्वार्टर फाइनल में अमेरिका की जोड़ी ने 154-153 से हराया। इससे पहले भारतीय तीरंदाज पेरिस ओलंपिक टीम कोटा हासिल करने में विफल रहे और पुरुष और महिला रिकर्व दोनों स्पर्धाओं के क्वार्टरफाइनल से बाहर हो गये। अगले साल ओलंपिक के लिए पहला टिकट इसी टूर्नामेंट से टीम और व्यक्तिगत स्पर्धा के शीर्ष तीन खिलाड़ियों को मिलना है।
भारत के धीरज बोम्मादेवरा, रजत चौहान और तुषार शेल्के की पुरुष रिकर्व टीम को कोरिया से 1-5 (49-55, 57-57, 53-55) से हार का सामना करना पड़ा। भजन कौर, अंकिता भकत और सिमरनजीत कौर की महिला रिकर्व तिकड़ी को नीदरलैंड से 2-6 (49-48, 52-53, 48-50, 54-57) से हार मिली। अब भारत की उम्मीद व्यक्तिगत स्पर्धाओं से लगी है जो गुरुवार से शुरु होंगी। रिकर्व मिश्रित टीम स्पर्धा में पंसदीदा ड्रा के बावजूद भी भारत को निराशा मिली जिसमें उन्हें चौथा स्थान मिला। बोम्मादेवरा और अंकिता की जोड़ी को अंतिम 16 में बाई मिली थी लेकिन शूटऑफ में टीम निचली रैंकिंग पर काबिज इटली से 4-5 (35-37, 36-35, 39-37, 34-36) (16-17) से हार गयी। पेरिस ओलंपिक के लिए अगले दौर के क्वालीफायर महाद्वीपीय खेल होंगे।
![](img/fb-share.png)
![](img/google-plus.png)
Similar Post
-
मंधाना और दीप्ति आईसीसी की महिला वनडे टीम में शामिल, पुरुष टीम में किसी भारतीय को जगह नहीं
दुबई, शुक्रवार, 24 जनवरी 2025। स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना और ...
-
वापसी करने के लिए भारत पर लगातार दबाव डालना होगा: हैरी ब्रूक
चेन्नई, शुक्रवार, 24 जनवरी 2025। शीर्ष क्रम के बल्लेबाज हैरी ब् ...
-
जोकोविच चोटिल होने के कारण सेमीफाइनल से हटे, ज्वेरेव फाइनल में
मेलबर्न, शुक्रवार, 24 जनवरी 2025। नोवाक जोकोविच चोटिल होने के क ...