होंडा एलिवेट एसयूवी का प्रोडक्शन हुआ शुरू
होंडा कार्स इंडिया ने कल से अपनी नई मिड-साइज एसयूवी, होंडा एलिवेट का उत्पादन शुरू कर दिया है। कंपनी ने होंडा एलिवेट एसयूवी के प्रोडक्शन मॉडल का तस्वीर भी साझा किया है, कंपनी इस एसयूवी का उत्पादन तापुकारा, राजस्थान स्थित प्लांट में कर रही है। भारत पहला देश है जहां इस ग्लोबल एसयूवी का उत्पादन शुरू किया गया है। होंडा एलिवेट एक ग्लोबल एसयूवी है लेकिन इसे खासकर भारतीय ग्राहकों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। भारत में लॉन्च किये जाने के बाद एलिवेट एसयूवी को अन्य देशों में लाया जाएगा। होंडा ने 'मेक इन इंडिया' के प्रति अपनी प्रतिबध्दता दिखाते हुए एलिवेट एसयूवी का 90% से अधिक लोकलाइजेशन किया है। होंडा एलिवेट एसयूवी की बुकिंग शुरू कर दी गयी है और इसे सितंबर में लॉन्च किया जा सकता है और डिलीवरी भी उसी समय शुरू हो सकती है।
होंडा एलिवेट की बात करें तो, होंडा की तरफ से यह नया ग्लोबल मिड-साइज एसयूवी बहुत अलग लगती है। इसका डिजाईन अंदर व बाहर से अलग है, जो मॉडर्न एस्थेटिक तथा दमदार अपील का शानदार मिश्रण है। यह प्रोडक्शन अवतार में बेहद बोल्ड लगती है। होंडा एलिवेट में फ्रंट ग्रिल में क्रोम गार्निश दिया गया है, जो वर्टिकल डिजाईन के साथ आती है। इसके दोनों किनारों पर एलईडी हेडलाइट तथा फोग लाइट दिया गया है। इसके साइड हिस्से में बॉडी क्लैडिंग, सिल्वर रंग के रूफ रेल्स व क्रोम मिरर दिए गये हैं।
होंडा एलिवेट एसयूवी के केबिन को ब्लैक व ब्राउन लेदर के डुअल टोन कॉम्बिनेशन में रखा गया है। इसमें 7-इंच का टीएफटी स्क्रीन, 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल तथा पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन आदि दिया गया है। सुरक्षा के लिए होंडा एलिवेट में छह एयरबैग, लेनवाच कैमरा, लेवल-2 एडीएएस तकनीक दिया गया है। इसके तहत कोलिजन मिटिगेशन ब्रेकिंग सिस्टम, लेन कीपिंग असिस्ट सिस्टम, ऑटो हाई बीम, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं।
होंडा एलिवेट को 5वीं जनरेशन होंडा सिटी के प्लेटफॉर्म पर ही तैयार किया गया है। इसमें नया 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 6-स्पीड मैन्युअल व सीवीटी गियरबॉक्स के साथ आती है। यह पेट्रोल इंजन 121 एचपी की पॉवर व 145 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। होंडा कार इंडिया के अनुसार, होंडा एलिवेट एसयूवी का मैन्युअल वैरिएंट 15.31 किमी/लीटर का माइलेज प्रदान करता है। इसके मुकाबले, होंडा एलिवेट एसयूवी का सीवीटी वैरिएंट थोड़ा अधिक 16.92 किमी/लीटर का माइलेज प्रदान करता है।
Similar Post
-
नई Electric Bike लॉन्च
Rorr Bike घरेलू बाजार में Oben Electric द्वारा बेची जाने वाली एक लोकप्रिय इलेक्ट् ...
-
दिवाली पर रिकॉर्ड तोड़ खरीदारी, दिल्ली में वाहनों की बिक्री ने बनाया नया रिकॉर्ड
इस त्योहारी सीजन में वाहनों की बिक्री ने नया रिकॉर्ड बनाया है और दि ...
-
Ferrari ने लॉन्च की अब की सबसे पावरफुल कार
इटली की मशहूर लग्जरी कार निर्माता कंपनी फेरारी ने अपनी नई स्पोर्ट् ...