यामाहा वायजेडएफ-आर3 आ रही भारत, इस महीने होगी देश में लॉन्च
भारत में एंट्री लेवल प्रीमियम मोटरसाइकिल सेगमेंट में निरंतर ग्रोथ देखनें को मिली है। ऐसे में इसने कई बाइक निर्माता कंपनियों का ध्यान अपनी ओर खींचा है, और लेटेस्ट कंपनी यामाहा है। यामाहा इसके पहले वायजेडएफ-आर3 की मदद से इस सेगमेंट में एंट्री कर चुकी है। हालांकि, देश में कड़े उत्सर्जन मानक बीएस6 लागू होने की वजह से कुछ वर्षों बाद कंपनी ने इस बाइक को बंद कर दिया था। अब कंपनी, वायजेडएफ-आर3 के लेटेस्ट वर्जन के साथ फिर से एंट्री लेवल प्रीमियम बाइक सेगमेंट में एंट्री करने वाली है।
अनुमान है कि इस बाइक को दिसंबर 2023 में लॉन्च किया जाएगा। वायजेडएफ-आर3 के लेटेस्ट वर्जन में 321सीसी, पैरलल ट्विन, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 10,750 आरपीएम पर 41 बीएचपी व 9000 आरपीएम पर 29.5 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इस बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स, स्लिप व असिस्ट क्लच के साथ इस्तेमाल किया गया है। हार्डवेयर की बात करें तो, इस बाइक में 37मिमी यूएसडी फोर्क के साथ डायमंड फ्रेम तथा पीछे प्री-लोड एडजस्टेबल मोनो सस्पेंसन का इस्तेमाल किया जाएगा।
कहा जा रहा है कि आगामी वायजेडएफ-आर3 बाइक को भारत में यामाहा एमटी-03 बाइक के साथ लॉन्च किया जा सकता है, यह बाइक वायजेडएफ-आर3 बाइक का नेकेड वर्जन है। आगामी एमटी-03 में समान इंजन व हार्डवेयर का इस्तेमाल किया जाएगा। नेकेड बाइक होने की वजह से, यामाहा एमटी-03 में अधिक अपराईट राइडिंग पोजीशन मिलेगा। वायजेडएफ-आर3 एक समय में देश में मौजूद ऐसी बाइक थी जिसे हर कोई खरीदना चाहता था। यह प्रतिस्पर्धी कावासाकी निंजा 300 से भी ताकतवर थी।
एंट्री लेवल प्रीमियम बाइक सेगमेंट, एक ऐसा सेगमेंट है जहां बाइक की कीमत बहुत महत्वपूर्ण होने वाली है और ऐसे में कंपनी को इसकी कीमत बहुत अग्रेसिव रखनी होगी। इस तरह से यह बाइक ना सिर्फ अपने सेगमेंट बल्कि अन्य सेगमेंट के ग्राहकों को आकर्षित कर पाएगी। कुछ डीलर्स ने अभी से अनाधिकारिक रूप से इस आगामी बाइक की बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। अभी तक कंपनी ने आधिकारिक रूप से इसकी घोषणा नहीं की है। कंपनी जल्द ही नई वेजेडएफ-आर3 को पेश कर सकती है, उसके बाद बुकिंग शुरू की जायेगी। इस बार कंपनी को पुरानी गलतियों को नहीं दोहराना चाहिए और एंट्री लेवल प्रीमियम सेगमेंट में बढ़ने और पकड़ बनाने की कोशिश करनी चाहिए। यामाहा की तरफ से पिछले कुछ वर्षों में भारतीय बाजार में कोई सुपरहिट प्रोडक्ट नहीं आई है।
Similar Post
-
नई Electric Bike लॉन्च
Rorr Bike घरेलू बाजार में Oben Electric द्वारा बेची जाने वाली एक लोकप्रिय इलेक्ट् ...
-
दिवाली पर रिकॉर्ड तोड़ खरीदारी, दिल्ली में वाहनों की बिक्री ने बनाया नया रिकॉर्ड
इस त्योहारी सीजन में वाहनों की बिक्री ने नया रिकॉर्ड बनाया है और दि ...
-
Ferrari ने लॉन्च की अब की सबसे पावरफुल कार
इटली की मशहूर लग्जरी कार निर्माता कंपनी फेरारी ने अपनी नई स्पोर्ट् ...