बीएमडब्ल्यू भारत में करेगी इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन
लग्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का लोकल उत्पादन शुरू करने वाली है। बीएमडब्ल्यू के एक सीनियर अधिकारी ने भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के लोकल रूप से उत्पादन की योजना का खुलासा किया है। इसका कारण उन्होंने भारतीय बाजार में कंपनी के इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती लोकप्रियता को बताया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, बीएमडब्ल्यू की इलेक्ट्रिक वाहन बिक्री 2023 के पहले छमाही की कुल बिक्री का 9% थी। कंपनी इसे 2025 तक 25% तक बढ़ाने वाली है।
बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया प्रेसीडेंट, विक्रम पाहवा, ने एक साक्षात्कार में कहा कि जैसे-जैसे ईवी की डिमांड बढ़ रही है तथा वोल्यूम बढ़ रही है, कंपनी ईवी को लोकलाइज करेगी तथा इसका उत्पादन भारत में करेगी। यह भारतीय ग्राहकों के लिए एक अच्छी खबर है।
उन्होंने आगे कहा कि लोकलाइजेशन प्रोसेस में भारतीय बाजार में बिक्री के वोल्यूम तथा जरुरी तकनीकी स्थिरता पर विचार किया जाएगा। बीएमडब्ल्यू 2023 के पहले छह महीने में 500 से अधिक इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री कर चुकी है। कंपनी वर्तमान में भारतीय बाजार में आई7, आईएक्स, आई4 तथा मिनी एसई जैसे इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री करती है। पाहवा ने जोर दिया कि विकास व स्थिरता के लिए अभी भी काफी जगह है। कंपनी ईवी तकनीक के विकास के लिए आगे रही है।
बीएमडब्ल्यू 2013 से इलेक्ट्रिक मॉडल्स निकाल रही है तथा वर्तमान में पांचवी जनरेशन बैटरी पर काम कर रही है। वर्तमान में इलेक्ट्रिक वाहन बिक्री सिर्फ 8-9% ही है लेकिन पाहवा भविष्य के लिए आशावादी है। उनका मानना है कि ईवी कंपनी की बिक्री में हिस्सेदारी को और भी बढ़ाएंगे, इसे अगले साल तक 15% तथा 2025 तक 20-25% तक पहुंचाने का लक्ष्य है। कंपनी ने 2023 के पहले छमाही में कुल 5867 लग्जरी कारों की बिक्री की है, इसमें बीएमडब्ल्यू व मिनी दोनों शामिल है।
अब बीएमडब्ल्यू ग्लोबल लाइनअप को भारत मेंब ला रही है, पाहवा का मानना है कि कुल बिक्री में ईवी की हिस्सेदारी बढ़ सकती है। पाहवा ने कहा कि हमनें पहले छह महीनों में चार मॉडल्स के 500 कार डिलीवर कर दिए है, यह बहुत तेजी से बढ़ रहा है। भारत में इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट तेजी से बढ़ रहा है लेकिन लग्जरी ईवी सेगमेंट में अलग ही तेजी देखी गयी है। वर्तमान में अधिकतर लग्जरी कार निर्माता कंपनियों जैसे बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज बेंज, ऑडी, जैसी कंपनियां इलेक्ट्रिक मॉडल ला चुकी है।
Similar Post
-
नई Electric Bike लॉन्च
Rorr Bike घरेलू बाजार में Oben Electric द्वारा बेची जाने वाली एक लोकप्रिय इलेक्ट् ...
-
दिवाली पर रिकॉर्ड तोड़ खरीदारी, दिल्ली में वाहनों की बिक्री ने बनाया नया रिकॉर्ड
इस त्योहारी सीजन में वाहनों की बिक्री ने नया रिकॉर्ड बनाया है और दि ...
-
Ferrari ने लॉन्च की अब की सबसे पावरफुल कार
इटली की मशहूर लग्जरी कार निर्माता कंपनी फेरारी ने अपनी नई स्पोर्ट् ...