पशुपतिनाथ मंदिर दर्शन के लिए आज हवाई यात्रा से रवाना होंगे 100 वरिष्ठ नागरिक

img

  • वरिष्ठ नागरिकों ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का जताया आभार

जयपुर, शुक्रवार, 28 जुलाई 2023। वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना-2023 के तहत नेपाल के काठमांडू में पशुपतिनाथ मंदिर दर्शन के लिए श्री गंगानगर के 100 वरिष्ठ नागरिकों आज हवाई यात्रा से जाएंगे। देवस्थान मंत्री श्रीमती शकुन्तला रावत ने यात्रियों को हरी झंडी दिखाकर यात्रा के लिए दिल्ली रवाना किया। यात्री दोपहर 2 बजे दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से काठमांडू के लिए फ्लाइट से उड़ान भरेंगे

मंत्री श्रीमती रावत ने जलमहल, आमेर रोड़ स्थित बलदेव परशुराम धर्मशाला में आयोजित यात्रा शुभारम्भ कार्यक्रम में कहा कि वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत वर्ष 2023-24 के लिए यह पहली हवाई यात्रा है। उन्होंने बताया कि श्री गंगानगर जिले के चयनित 100 यात्री आज दिल्ली से हवाई यात्रा के जरिये काठमांडू जाएंगे और भगवान पशुपतिनाथ के मंदिर में दर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि यह  शुभ संयोग ही है कि यात्रा की शुरूआत श्रावणमास में हुई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के विजन के अनुरूप ही वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ स्थलों के दर्शन कराने हेतु हवाई यात्रा सुविधा सफलतापूर्वक संचालित की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष योजना के तहत तीर्थ स्थलों के दर्शनों हेतु 36 हजार वरिष्ठ नागरिक रेल यात्रा एवं 4000 वरिष्ठ नागरिक हवाई यात्रा करेंगे। 

 वरिष्ठ नागरिकों ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का जताया आभार

मंत्री श्रीमती रावत ने पशुपतिनाथ मंदिर दर्शन के लिए जा रहे वरिष्ठ नागरिकों से बस में पहुंचकर बातचीत की। सभी यात्रियों ने इस यात्रा के लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना से ही आज उनका पशुपतिनाथ मंदिर दर्शन का सपना संभव हो पाया है। बहुत से यात्रियों ने कहा कि उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा है कि वे हवाई यात्रा से तीर्थ पर जा रहे हैं।

मंत्री श्रीमती रावत ने यात्रा में साथ जा रहे विभाग के कर्मचारियों को वरिष्ठ नागरिकों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने और उनके आरामदायक प्रवास की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिये। श्रीमती रावत ने सभी यात्रियों को यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी। 

श्रीमती रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने विभाग के 593 मंदिरों की साज-सज्जा, रंग रोगन, भगवान की पोशाक आदि कार्यों के लिए 593 लाख रुपये की राशि जारी की है। इसके अलावा गोविंद देव जी मंदिर में कॉरिडोर निर्माण हेतु वित्तीय स्वीकृति भी जारी की है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के अन्य प्रमुख मंदिरों ( खाटूश्यामजी, कैलादेवी, बेणेश्वरधाम) में कॉरिडोर निर्माण कराया जायेगा, जिससे मंदिर मार्गों का सौन्दर्यीकरण एवं जन सुविधाओं का विस्तार होगा। उन्होंने कहा कि विभाग के अधीन सभी शिव मंदिरों में श्रावण मास एवं अधिक मास में रुद्राभिषेक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। मंत्री श्रीमती रावत ने बताया कि विभाग द्वारा रामनवमी, हनुमान जन्मोत्सव, नवरात्रि के अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित होते हैं। 

कार्यक्रम में आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी, विशिष्ट सहायक श्री लालाराम गूगरवाल, उपायुक्त श्री सुनील मतड़, सहायक आयुक्त श्री रतनलाल योगी, श्री महेन्द्र देवतवाल, आईआरसीटीसी के रीजनल मैनेजर श्री योगेंद्र गुर्जर, प्रबंधक श्री प्रदीप माहेश्वरी मौजूद रहे।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement