काम न करने पर कर्मचारियों को दी ऎसी दर्दनाक सजा

img

हर कंपनी अपने सेल्स स्टाफ को टारगेट पूरा करने निर्देश देती है। टारगेट पूरा होने पर स्टाफ को प्रोसाहित करती है और नहीं होने पर चेतावनी देती है। लेकिन चीन के झेझोऊ शहर में कंपनी का सेल्स स्टाफ अपना टारगेटपूरा न कर पाया तो बॉस ने उन्हें लेक के किनारे वुडेन पाथ पर घुटने के बल चलने की अजीबो-गरीब सजा दे डाली। घुटनों के बल चलने से सभी कर्मचारियों की शर्ट और पैंट इस तरह चलने में फट गई। इनमें से कई लोगों के घुटनों से तो खून भी निकलन लगा। बॉस ने कंपनी की ओर से एक स्टाफ मेंबर को लेक पर भेजा गया जो कि कर्मचारी पर कडी नजर रखे। सोशल मीडिया पर कर्मचारियों के सजा के तौर पर घुटने के बल चलने की तस्वीरें वायरल हो गई हैं। इन तस्वीरों के देखने के बाद यूजर्स का कहना है कि सिर्फ एक टारगेट पूरा न होने पर कर्मचारियों को ऎसी भयानक सजा देना गलत है। कुछ यूजर्स के मुताबिक कंपनी के बॉस पर कानूनी कारवाई होनी चाहिए।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement