अमरनाथ यात्रा: जम्मू आधार शिविर से 6523 श्रद्धालु रवाना

जम्मू, गुरुवार, 20 जुलाई 2023। जम्मू स्थित भगवती नगर आधार शिविर से गुरुवार को बम- बम भोले के उद्घोष के साथ से कम 6523 श्रद्धालु बम-बम भोले के जयकारे के दक्षिण कश्मीर स्थित श्री अमरनाथ गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए रवाना हुए। एक अधिकारी ने कहा कि 6523 तीर्थयात्रियों का एक जत्था 262 वाहनों के काफिले के साथ आधार शिविर से रवाना हुआ। इसके अलावा 2995 पुरुष , 665 महिलाएं , दो बच्चे , 75 साधु और नौ साध्वियाें के साथ 3746 तीर्थयात्रियों का एक समूह 167 वाहनों के काफिले में पहलगाम के लिए रवाना हुआ। बालटाल के लिए 2777 तीर्थयात्री कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 97 वाहनों के काफिले में रवाना हुए, जिनमें 1750 पुरुष, 1020 महिलाएं, एक बच्चा और छह साधु शामिल थे। गौरतलब है कि श्री अमरनाथ यात्रा एक जुलाई से शुरू हुई है, जिसका 31 अगस्त काे समापन होगा।


Similar Post
-
केरल के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के कारण बाढ़, शैक्षणिक संस्थान बंद
तिरुवनंतपुरम, मंगलवार, 03 अक्टूबर 2023। केरल के कई हिस्सों में ...
-
दिल्ली-NCR और उत्तर प्रदेश समेत कई जगह भूकंप के जोरदार झटके
नई दिल्ली, मंगलवार, 03 अक्टूबर 2023। दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्र ...
-
उच्चतम न्यायालय ने की संजीव भट्ट की याचिकाएं खारिज
नई दिल्ली, मंगलवार, 03 अक्टूबर 2023। उच्चतम न्यायालय ने भारतीय ...