हार्ले-डेविडसन एक्स440 भारत में 2.29 लाख रुपये में हुई लॉन्च

img

अमेरिकन बाइक निर्माता हार्ले-डेविडसन ने भारतीय बाजार में अपनी नई बाइक एक्स440 को लॉन्च कर दिया है। हार्ले-डेविडसन एक्स440 को 2.29 लाख रुपये की कीमत पर लाया गया है। इसे तीन वैरिएंट - डेनिम, विविड तथा एस में लाया गया है। हार्ले-डेविडसन एक्स440 डेनिम वैरिएंट की कीमत 2.29 लाख रुपये, विविड वैरिएंट की कीमत 2.49 लाख रुपये तथा एस की कीमत 2.69 लाख रुपये है। तीनों ही वैरिएंट में अलग-अलग उपकरण व फीचर्स मिलते है, वहीं रंग विकल्प भी अलग है।

डेनिम में स्पोक्ड व्हील्स मिलता है, वहीं विविड में अलॉय व्हील्स व डुअल-टोन रंग विकल्प दिए गये हैं। एक्स440 एस में डायमंड कट अलॉय व्हील्स, 3डी डेकल्स तथा गोलाकार डिस्प्ले के माध्यम से देखें जा सकने वाले आधुनिक कनेक्टिविटी फीचर दिए गये हैं। हार्ले-डेविडसन एक्स440 पहली बाइक है जिसे अमेरिकी कंपनी ने हीरो मोटोकॉर्प के साथ कोलैबरेशन करके तैयार किया है। हार्ले-डेविडसन एक्स440 में सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, कंपनी ने 70 के दशक के बाद पहली सिंगल सिलेंडर इंजन लाया है।

हार्ले-डेविडसन के सिंगल-सिलेंडर इंजन में 3-वाल्व यूनिट तथा आयल कूलिंग दिए गये हैं। यह इंजन 6000 आरपीएम पर 27 बीएचपी का पॉवर व 4000 आरपीएम पर 38 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इसमें 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है। हार्ले-डेविडसन एक्स440 में ट्रेलिस फ्रेम सेटअप दिया गया है। एक्स440 में सामने 43मिमी का अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क, डुअल-कैट्रिज सिस्टम के साथ दिया गया है, वहीं पीछे गैस फिल्ड ट्विन शॉक्स दिए गये है जिसे प्रीलोड के एडजस्ट किया जा सकता है।

हार्ले-डेविडसन एक्स440 में ब्रेकिंग के लिए सामने 320 मिमी का डिस्क दिया गया है, जो कि अपने क्लास में सबसे बड़ा है। पीछे में भी डिस्क ब्रेक दिया गया है। ब्रेकिंग को और भी बेहतर करने के लिए डुअल चैनल एबीएस दिया गया है। हार्ले-डेविडसन एक्स440 एक रोडस्टर बाइक है जिसका डिजाईन एक्सआर 1200 स्पोर्ट्स्टर से प्रेरित है, जिसका प्रोडक्शन 2008 से 2013 के बीच किया गया था। इसमें गोलाकार एलईडी हेडलाइट, टियरड्राप आकार फ्यूल टैंक, गोलाकार एलईडी टेललाइट दिया गया है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement