कांग्रेस ने केंद्र पर महंगाई को बढ़ावा देने का लगाया आरोप
नई दिल्ली, शुक्रवार, 30 जून 2023। भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर एक और हमला करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को उस पर मुद्रास्फीति को नियंत्रित न करने व महंगाई बढ़ाने का आरोप लगाया। हिंदी में एक ट्वीट में, खड़गे ने कहा, "उन्होंने 'बहुत हुई महंगाई की मार' का नारा दिया। अच्छे दिनों का वादा करने के झूठे प्रचार के साथ, उन्होंने (भाजपा) केवल लोगों को धोखा दिया। इसका परिणाम यह है कि पिछले नौ वर्षों में जनता की थाली महंगाई से जल रही है। आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में कोई कमी नहीं हुई है और लोगों की आय पर भाजपा की लूट हावी है।''
केंद्रीय मंत्रियों पर निशाना साधते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, "महंगाई को लेकर मोदी सरकार के मंत्री हर बार नए-नए बहाने बनाते हैं और लोगों की खाली थाली में झूठ और प्रोपेगेंडा परोसते हैं, जबकि इको-सिस्टम के कुछ लोग इस बात का बचाव करते हैं कि महंगाई हमारे लिए बेहतर क्यों है और अगर मोदीजी ने ऐसा किया है, तो कुछ सोच-विचार के बाद ही किया होगा। "वे ऐसे गोएबल्स प्रेरित व्याख्यानों से जनता को गुमराह करते हैं! लेकिन अब लोग जागरूक हो रहे हैं। जनता जानती है कि जानलेवा महंगाई की असली कारण केवल मोदी सरकार है!" खड़गे ने कई वस्तुओं की सूची भी संलग्न की जिनकी कीमतें पिछले एक साल में बढ़ी हैं।(
Similar Post
-
माकपा नेता समेत दो लोग प्रदर्शनकारी चिकित्सकों पर हमले की साजिश के आरोप में गिरफ्तार
कोलकाता, शनिवार, 14 सितम्बर 2024। माकपा के नेता कलातन दासगुप्ता ...
-
जम्मू-कश्मीर: बारामूला मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर
श्रीनगर, शनिवार, 14 सितम्बर 2024। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले ...
-
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के कैम्प में किया हमलासुकमा
सुकमा, शनिवार, 14 सितम्बर 2024। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्स ...