ट्रायम्फ स्पीड 400 व स्क्रैम्ब्लर 400 एक्स को किया गया पेश
ब्रिटिश मोटरसाइकिल निर्माता ने स्पीड 400 तथा स्क्रैम्ब्लर 400 एक्स बाइक्स को पेश कर दिया है। यह बाइक्स ब्रिटिश कंपनी की बजाज के साझेदारी के साथ पहली बाइक्स है और यह ट्रायम्फ बाइक्स कंपनी के मॉडर्न क्लासिक लाइनअप को ज्वाइन करने वाली है। दोनों बाइक्स में नया फ्यूल इंजेक्टेड, लिक्विड कूल्ड 'टीआर' सीरिज इंजन दिया गया है जिसका नाम ट्रायम्फ के 2000 के शुरूआती दौर के रेसिंग सिंगल से लिया गया है, यह छह दिन के ऑफरोड ट्रायल्स कॉम्पिटिशन से लिया गया है।
इस 398 सीसी सिलेंडर इंजन में चार वाल्वस तथा डुअल ओवरहेड कैम शाफ्ट्स दिए गये है जो इस फ्री-रेविंग सिंगल सिलेंडर को 39.5 बीएचपी का पॉवर व 37.5 न्यूटन मीटर का टार्क उत्पन्न करने में मदद करता है। पॉवर पिछले पहियों में भेजा जाता है। इसके साथ छह-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। ट्रायम्फ स्पीड 400 व स्क्रैम्ब्लर 400 एक्स, दोनों लाइटवेट बाइक्स है, इनका वजन क्रमशः 170 किलोग्राम तथा 179 किलोग्राम है। स्पीड 400 में सीट 790 मिमी ऊपर तथा स्क्रैम्ब्लर 400 एक्स में 835 मिमी रखा गया है।
दोनों नये ट्रायम्फ बाइक में मॉडल-स्प्सिफिक चेसिस सेटअप दिया गया है, जो कि नए फ्रेम, बोल्ट-ऑन रियर सबफ्रेम तथा कास्ट-अल्युमिनियम स्विंगआर्म के साथ आते है। स्पीड 400 में 43 मिमी बड़ा अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स दिए गये हैं। इसमें पीछे मोनो-शॉक दिया गया है तथा 110/70 (सामने) व 150/60 (पीछे) प्रोफाइल के पहियों पर मेटजलर स्पोर्टेक एम9आरआर के टायर 17-इंच के पहियों के दिए गये हैं। ब्रेकिंग के लिए सामने 300 मिमी फिक्स्ड डिस्क व पीछे 230 मिमी फिक्स्ड यूनिट दिया गया है।
फ्रंट डिस्क के लिए 4-पिस्टन कैलीपर्स तथा पीछे सिंगल-पिस्टन कैलीपर दिया गया है। स्क्रैम्ब्लर 400 एक्स में 150 मिमी का व्हीएल ट्रैवल दोनों पहियों पर मिलता है - स्पीड 400 के मुकाबले सामने 10 मिमी अधिक तथा पीछे 20 मिमी अधिक है। स्क्रैम्ब्लर 400 एक्स में सामने 19-इंच के पहिये तथा पीछे 17-इंच के पहिये, मेटजलर करू स्ट्रीट टायर्स के साथ दिए गये हैं। इसमें ब्रेकिंग के लिए सामने 320 मिमी का फिक्स्ड डिस्क व पीछे 230 मिमी फिक्स्ड यूनिट दिया गया है।
फ्रंट डिस्क के लिए 4-पिस्टन कैलीपर्स तथा पीछे सिंगल-पिस्टन कैलीपर दिया गया है। दोनों बाइक में डुअल-चैनल एबीएस दिया गया है। दोनों ही बाइक में गोलाकार हेडलाइट तथा स्कलपटेड टैंक्स, अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट के साथ दिया गया है। दोनों बाइक में समान डिजाईन जैसे ब्लैक कोटेड इंजन केसिंग तथा गोल्ड एनोडाइजड फोर्क्स शामिल है। स्पीड 400 में डुअल टोन पेंट स्कीम दिया गया है जिसमें दोनों में ट्रायम्फ टैंक ग्राफिक्स दिए गये है जो इसके रोडस्टर स्टाइलिंग को दर्शाता है।
Similar Post
-
नई Electric Bike लॉन्च
Rorr Bike घरेलू बाजार में Oben Electric द्वारा बेची जाने वाली एक लोकप्रिय इलेक्ट् ...
-
दिवाली पर रिकॉर्ड तोड़ खरीदारी, दिल्ली में वाहनों की बिक्री ने बनाया नया रिकॉर्ड
इस त्योहारी सीजन में वाहनों की बिक्री ने नया रिकॉर्ड बनाया है और दि ...
-
Ferrari ने लॉन्च की अब की सबसे पावरफुल कार
इटली की मशहूर लग्जरी कार निर्माता कंपनी फेरारी ने अपनी नई स्पोर्ट् ...