राजधानी में बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े बंदूक की नोंक पर कारोबारी को लूटा

नई दिल्ली, सोमवार, 26 जून 2023। नई दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुलंद है। बदमाशों ने प्रगति मैदान टनल में कारोबारी से दो लाख रुपए लूट लिए। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। दरअसल बीते 24 जून को प्रगति मैदान सुरंग के अंदर अज्ञात हमलावरों के एक समूह ने एक डिलीवरी एजेंट और उसके सहयोगी से बंदूक की नोक पर 1.5 से 2 लाख रुपये की नकदी लूट ली थी। फिलहाल दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अपराधियों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक नई दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त प्रवण तायल ने बताया कि पटेल सजन कुमार चांदनी चौक स्थित ओमिया एंटरप्राइजेज में बतौर डिलेवरी एजेंट नौकरी करता है। वह शनिवार शाम को अपने दोस्त जिगर पटेल के साथ दो लाख रुपये लेकर गुरुग्राम देने जा रहा था। जब वह रिंग रोड से प्रगति मैदान टनल में घुसकर कुछ दूर चले तो दो बाइकों पर आए चार बदमाशों ने हथियारों के बल पर कैब जबरदस्ती रोक ली। इसके बाद बदमाश नकदी से भरा बैग लूटकर ले गए। तिलक मार्ग थाना पुलिस ने पटेल सजन कुमार की शिकायत पर मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। रविवार शाम तक बदमाशों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा था।


Similar Post
-
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पहलगाम हमले में मारे गए लेफ्टिनेंट नरवाल को श्रद्धांजलि दी
नई दिल्ली, बुधवार, 23 अप्रैल 2025। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा ग ...
-
पहलगाम हमले के सभी पहलुओं की जांच हो: माकपा
नई दिल्ली, बुधवार, 23 अप्रैल 2025। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार् ...
-
पश्चिम बंगाल में तीन भर्ती ‘घोटालों’ के सिलसिले में करीब 600 करोड़ की संपत्ति कुर्क: ईडी
नई दिल्ली, बुधवार, 23 अप्रैल 2025। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुध ...