अमेरिका में गोलीबारी, दो की मौत, 15 घायल
वाशिंगटन, रविवार, 25 जून 2023। अमेरिका में मिशिगन राज्य के सागिनॉ में पार्टी के दौरान हुई गोलीबारी में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए। स्थानीय पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, प्रारंभिक जांच के मुताबिक पार्टी में शामिल लोगों के बीच झगड़ा हुआ जिसके कारण गोलियां चलाई गईं। जवाब में भीड़ में से अन्य लोगों ने भीड़ पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे कई लोग घायल हो गए। जैसे ही लोग घटनास्थल से भाग गए, कई लोग वाहनों की चपेट में आने से घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि सिगिनॉ में स्ट्रीट पार्टी में गोलीबारी में कम से कम पांच अलग-अलग कैलिबर के हथियारों का इस्तेमाल किया गया था। सोशल मीडिया पर पार्टी का प्रचार किया गया था। पुलिस ने कहा, ''पंद्रह लोग बंदूक की गोली से या किसी वाहन की चपेट में आने से घायल हो गए थे। 19 वर्षीय पुरुष और एक 51 वर्षीय महिला की मौत हो गई है। सभी पंद्रह पीड़ितों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
Similar Post
-
माकपा नेता समेत दो लोग प्रदर्शनकारी चिकित्सकों पर हमले की साजिश के आरोप में गिरफ्तार
कोलकाता, शनिवार, 14 सितम्बर 2024। माकपा के नेता कलातन दासगुप्ता ...
-
जम्मू-कश्मीर: बारामूला मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर
श्रीनगर, शनिवार, 14 सितम्बर 2024। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले ...
-
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के कैम्प में किया हमलासुकमा
सुकमा, शनिवार, 14 सितम्बर 2024। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्स ...