मर्सिडीज-एएमजी एसएल55 रोडस्टर भारत में लॉन्च

img

मर्सिडीज बेंज ने भारत में एसएल55 एएमजी रोडस्टर को लॉन्च कर दिया है तथा इसकी कीमत 2।35 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गयी है। यह इसकी सातवीं जनरेशन मॉडल है जिसे ग्लोबल बाजार में 2021 में लाया गया था, इसे सीबीयू रूट के तहत देश में लाया गया है। यह शानदार कार दो ट्रिम लेवल तथा 8 रंग विकल्प में उपलब्ध है। मर्सिडीज-एएमजी एसएल55 में स्वेप्टबैक एलईडी हेडलाइट, एक पैनामेरिकाना ग्रिल, ग्लॉस ब्लैक ओआरवीएम, नये ब्लैकड आउट 20-इंच अलॉय व्हील्स (21-इंच वैकल्पिक) दिया गया है।

इसमें लाल तथा पीले रंग का ब्रेक कैलीपर्स, क्वाड टिप एग्जॉस्ट, एक एडजस्टेड स्पोइलर तथा रैपअराउंड एलईडी टेल लाइट्स दिया गया है। इस मॉडल के सॉफ्ट टॉप को सिर्फ 15 सेकंड में खोला या बंद किया जा सकता है, यह 60 किमी/घंटा स्पीड तक किया जा सकता है। यह सॉफ्ट टॉप ब्लैक, ग्रे तथा रेड रंग विकल्प में उपलब्ध है। मर्सिडीज-एएमजी एसएल55 में एएमजी परफोर्मेंस सीट्स, कार्बन फाइबर तथा अल्कान्तरा इन्सर्ट, एएमजी-स्पेसिफिक एलिमेंट्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल आदि दिया गया है।

मर्सिडीज-एएमजी एसएल55 में इलेक्ट्रिक सॉफ्ट टॉप दिया गया है, जबकि पुराने जनरेशन मॉडल में मेटल वैरियो रूफ इस्तेमाल किया गया था। यह कन्वर्टिबल 21 किलोग्राम हल्का है तथा यह सेंटर ऑफ ग्रेविटी तथा ड्राइविंग डायनामिक्स हैंडलिंग को बेहतर करता है। वहीं इसमें 11.9-इंच वर्टिकल टिल्ट किया जा सकने वाला एमबक्स टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एम्बिएंट लाइटिंग तथा हेड्स अप डिस्प्ले दिया गया है। इसमें आठ एयरबैग, प्री सेफ सिस्टम, पेडेस्ट्रियन प्रोटेक्शन, एक्टिव लेन-कीपिंग असिस्ट आदि दिया गया है।

मर्सिडीज-एएमजी एसएल55 में 4.0-लीटर, ट्विन-टर्बो वी8 इंजन दिया गया है जो 473 बीएचपी का पॉवर व 700 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इसमें 9-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है तथा यह 295 किमी/घंटा की टॉप स्पीड प्राप्त कर सकता है। वहीं यह सॉफ्ट-टॉप कन्वर्टिबल सिर्फ 3.9 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की गति प्राप्त कर सकता है। एसएल फैमिली की कारें 70 साल का इतिहास रखती है। पहली मॉडल 1952 में लाया गया था और अब लेटेस्ट मॉडल मर्सिडीज-एएमजी एसएल55 है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement