वॉल्वो सी40 रिचार्ज ईवी को भारत में किया गया पेश

img

वॉल्वो सी40 रिचार्ज ईवी को भारत में आधिकारिक तौर पर पेश कर दिया गया है। भारतीय बाजार में एक्ससी40 रिचार्ज के बाद यह कंपनी की दूसरी इलेक्ट्रिक कार है, जिसे जुलाई 2022 में लाया गया था। अब इस नई इलेक्ट्रिक कार को देश में लाया जा रहा है। वॉल्वो 2030 तक एक आल इलेक्ट्रिक कार कंपनी बनना चाहती है और कंपनी का मानना है कि भारत में यह टारगेट जल्दी प्राप्त किया जा सकता है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए एक्ससी40 रिचार्ज तथा सी40 रिचार्ज अहम रोल अदा करने वाले हैं।

वॉल्वो ने देश की सबसे सस्ती लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी एक्ससी40 रिचार्ज के साथ सफलता का स्वाद चख लिया है और उम्मीद कर रही है कि सी40 रिचार्ज भी ऐसा ही प्रदर्शन करने वाली है। हालांकि, अभी सी40 रिचार्ज की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। वॉल्वो सी40 रिचार्ज ईवी की कीमत का खुलासा अगस्त में किया जा सकता है और इसकी कीमत एक्ससी40 से अधिक हो सकती है। इस इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग भी उसी समय शुरू की जायेगी। इसकी बुकिंग वेबसाइट के माध्यम से लिया जाएगा।

वॉल्वो सी40 रिचार्ज ईवी को डायरेक्ट-टू-कस्टमर मॉडल के तहत बेचेगी और इसकी डिलीवरी सितंबर से शुरू हो सकती है। सी40 रिचार्ज का डिजाईन वॉल्वो के अन्य मॉडल्स के समान है। इसमें थॉर हैमर पैटर्न वाला एलईडी डीआरएल दिया गया है। इस इलेक्ट्रिक कार में एलईडी हेडलाइट, वर्टिकल एलईडी टेललाइट तथा रेडिएटर ग्रिल की जगह पर क्लोस्ड पैनल दिया गया है। वॉल्वो सी40 में स्लोपिंग रूफलाइन मिलता है जो कि कूपे बॉडी स्टाइल का सिग्नेचर है और यहीं इसे एक्ससी40 रिचार्ज से अलग बनाता है।

वॉल्वो सी40 रिचार्ज को कंपनी के कॉम्पैक्ट मोड्यूलर आर्किटेक्चर पर तैयार किया गया है, जिसपर एक्ससी40 रिचार्ज को भी तैयार किया गया है। इस इलेक्ट्रिक कार को कुल 6 रंग विकल्प में उपलब्ध कराया जाएगा। वॉल्वो सी40रिचार्ज में ई80 बैटरी पैक दिया गया है जिस वजह से सिंगल चार्ज पर यह इलेक्ट्रिक कार 530 किमी का रेंज प्रदान कर सकती है। यह कार सिर्फ 4.7 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की गति प्राप्त कर सकती है तथा इसकी टॉप स्पीड 180 किमी/घंटा है।

फीचर्स की बात करें तो सी40 रिचार्ज में 9.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फूली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनारोमिक सनरूफ दिया गया है। वॉल्वो सी40 रिचार्ज भारत में मर्सिडीज ईक्यूबी, बीएमडब्ल्यू आई4, हुंडई आयोनिक 5 को टक्कर देने वाली है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement