मारुति सुजुकी ने शुरू की इनविक्टो की बुकिंग
मारुति सुजुकी इंडिया ने सोमवार को अपने आगामी प्रीमियम यूटिलिटी वाहन इनविक्टो की बुकिंग शुरू कर दी। मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने शेयर बाजार को बताया कि पांच जुलाई को पेश होने वाले इस वाहन की बुकिंग 25,000 रुपये के भुगतान के साथ कराई जा सकती है। यह बुकिंग कंपनी के प्रीमियम रिटेल आउटलेट ‘नेक्सा शोरूम’ से या ऑनलाइन कराई जा सकती है। इनविक्टो के साथ कंपनी प्रीमियम थ्री-रो खंड में प्रवेश करेगी। एमएसआई 20 लाख से महंगे वाहनों की श्रेणी में पैर जमाने की कोशिश कर रही है, जबकि 20 लाख तक की श्रेणी में उसका वर्चस्व है।
एमएसआई के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (विपणन और बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि थ्री-रो एसयूवी/एमपीवी खंड का बाजार पिछले वित्त वर्ष में 2.58 लाख इकाइयों का था। इसमें 20 लाख से महंगी गाड़ियों की बिक्री 1.2-1.25 लाख इकाई रही थी। टोयोटा और सुजुकी के बीच वैश्विक सहयोग के तहत एमएसआई टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) से मजबूत हाइब्रिड मॉडल हासिल करेगी। टीकेएम पहले ही घरेलू बाजार में इनोवा हाईक्रॉस बेचती है और इसकी आपूर्ति डिजाइन और अन्य तत्वों में कुछ बदलावों के साथ एमएसआई को की जाएगी।
Similar Post
-
नई Electric Bike लॉन्च
Rorr Bike घरेलू बाजार में Oben Electric द्वारा बेची जाने वाली एक लोकप्रिय इलेक्ट् ...
-
दिवाली पर रिकॉर्ड तोड़ खरीदारी, दिल्ली में वाहनों की बिक्री ने बनाया नया रिकॉर्ड
इस त्योहारी सीजन में वाहनों की बिक्री ने नया रिकॉर्ड बनाया है और दि ...
-
Ferrari ने लॉन्च की अब की सबसे पावरफुल कार
इटली की मशहूर लग्जरी कार निर्माता कंपनी फेरारी ने अपनी नई स्पोर्ट् ...