सीएम गहलोत ने बबाई में रीको औद्योगिक क्षेत्र का किया शिलान्यास

img

झुन्झुनूं, शनिवार, 10 जून 2023। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए प्रदेशभर में महंगाई राहत कैम्प लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन शिविरों के माध्यम से 10 योजनाओं का लाभ देकर लोगों को अधिकतम राहत पहुंचाई जा रही है। इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के तहत 14 लाख महिलाओं के खातों में डीबीटी द्वारा सब्सिडी की राशि हस्तांतरित की गई है। गहलोत झुन्झुनूं की खेतड़ी तहसील के बबाई गांव में महंगाई राहत कैंप एवं विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण-शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजस्थान प्रत्येक क्षेत्र में तेजी से प्रगति कर रहा है। राज्य सरकार प्रदेश में 1 लाख किलोमीटर सड़क का निर्माण कर रही है, जिसमें से 56 हजार किलोमीटर सड़कें बन चुकी है तथा शेष का कार्य जारी है। राज्य सरकार द्वारा सौर ऊर्जा और पवन ऊर्जा पर आधारित विद्युत परियोजनाएं शुरू की गई हैं।

युवाओं एवं विद्यार्थियों का संवर रहा भविष्य:- मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान निजी और सरकारी क्षेत्रों में रोजगार उपलब्ध करवाने वाला अग्रणी राज्य है। राज्य सरकार द्वारा सरकारी नौकरियां देने के साथ ही निजी क्षेत्र में भी बड़े स्तर पर रोजगार के अवसर सृजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को 1.50 लाख नौकरियां दी जा चुकी हैं तथा लगभग इतनी ही प्रक्रियाधीन है। युवा उद्यमियों के लिए एमएसएमई एक्ट लाया गया है। इसमें उद्योग लगाने के लिए सरकार द्वारा दी जाने वाली जरूरी अनुमतियों में 5 वर्ष की छूट दी गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अनुप्रति योजना के तहत 30 हजार बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की नि:शुल्क कोचिंग दी जा रही है। राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडेमिक एक्सीलेंस योजना में प्रतिवर्ष 500 मेधावी बच्चों की विदेश में नि:शुल्क पढ़ाई का प्रावधान किया गया है।

हर वर्ग को मिल रही सुरक्षा:- गहलोत ने कहा कि कर्मचारियों के लिए मानवीय दृष्टिकोण से ओपीएस तथा आरजीएचएस जैसी योजनाएं लागू की गई। इन फैसलों से कर्मचारियों में अपने भविष्य के प्रति सुरक्षा की भावना आई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा 1 करोड़ लोगों को न्यूनतम 1 हजार रूपए सामाजिक सुरक्षा पेंशन दी जा रही है। जिसमें प्रतिवर्ष 15 प्रतिशत स्वत: वृद्धि होगी।

झुन्झुनूं जिले में हुआ चहुंमुखी विकास:- मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने झुन्झुनूं जिले में चहुंमुखी विकास कार्य कराए हैं। क्षेत्र में नए महाविद्यालय, कन्या महाविद्यालय, महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खोले गए हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में तथा उप-तहसीलों का तहसीलों में क्रमोन्नयन करने से विकास को गति मिली है। उन्होंने कहा कि बबाई में रीको औद्योगिक क्षेत्र बनने के बाद क्षेत्र में नवीन औद्योगिक इकाइयां लगेंगी तथा निवेश बढ़ेगा। इससे स्थानीय युवाओं को बड़ी संख्या में रोजगार प्राप्त होगा। 

जल जीवन मिशन पर तेज गति से कार्य:- गहलोत ने कहा कि घर-घर जल पहुंचाने के उद्देश्य से जल जीवन मिशन को समयबद्ध पूरा करने की दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मिशन में राज्य सरकार 55 प्रतिशत तथा केंद्र सरकार 45 प्रतिशत हिस्सा वहन कर रही है। इसमें आमजन द्वारा दी जाने वाली 10 प्रतिशत राशि भी राज्य सरकार वहन कर उन्हें राहत प्रदान कर रही है।

महंगाई राहत कैम्प एवं प्रशासन गांवों के संग शिविर का किया अवलोकन:- मुख्यमंत्री ने महंगाई राहत कैम्प एवं प्रशासन गांवों के संग शिविर का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा की लाभार्थी श्रीमती विमला देवी से बातचीत की। उन्होंने राजीविका के तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को 16.50 लाख रुपए का चैक सौंपा।

विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास:- इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने रीको औद्योगिक क्षेत्र बबाई एवं राजकीय बालिका महाविद्यालय बबाई का शिलान्यास एवं उप तहसील कार्यालय बबाई, पुलिस थाना बबाई का शुभारम्भ तथा 400 के.वी. जीएसएस बबाई का लोकार्पण किया।

समारोह में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती ममता भूपेश, परिवहन राज्यमंत्री बृजेन्द्र ओला, पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा, पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा, मदरसा बोर्ड के चैयरमेन एम.डी. चोपदार, विधायक डॉ. जितेंद्र सिंह, डॉ. राजकुमार शर्मा, रीटा चौधरी तथा जेपी चंदेलिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी और आमजन उपस्थित रहे।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement