युगांडा के राष्ट्रपति कोरोना संक्रमित
कंपाला, गुरुवार, 08 जून 2023। युगांडा के राष्ट्रपति योवेरी मुसेवेनी कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं । स्वास्थ्य मंत्रालय की स्थायी सचिव डायना एटविन ने बुधवार देर रात यह जानकारी दी। सुश्री एटविन ने ट्वीट किया , ''महामहिम राष्ट्रपति की कोविड-19 रिपांर्ट पॉजिटिव आयी है। यह हल्के फ्लू जैसे लक्षण विकसित होने के बाद था , हालांकि उनका स्वास्थ्य अच्छा है और वह मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) का पालन करते हुए सामान्य रूप से अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे है। इससे पहले राष्ट्रपति ने कल राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा था कि उनके द्वारा कराए गए तीन कोविड-19 टेस्ट में से एक पॉजिटिव आया है।
Similar Post
-
स्पेसएक्स इसरो के जीसैट-एन2 उपग्रह को प्रक्षेपित करेगा
चेन्नई, रविवार, 17 नवंबर 2024। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ( ...
-
ब्रिटेन की लेखिका हार्वे ने जीता बुकर पुरस्कार
लंदन, गुरुवार, 14 नवंबर 2024। साहित्य का जाना माना बुकर पुरस्का ...
-
ट्रंप ने मैट गेट्ज़ को अमेरिकी अटॉर्नी जनरल चुना
वाशिंगटन, गुरुवार, 14 नवंबर 2024। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोना ...