टाटा नेक्सन ईवी मैक्स एक्सजेड+ लक्स का अपग्रेडेड वैरिएंट हुआ लॉन्च

टाटा मोटर्स ने टाटा नेक्सन ईवी मैक्स एक्सजेड+ लक्स के अपग्रेडेड वैरिएंट को 16.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च कर दिया है। इस इलेक्ट्रिक कार के टॉप वैरिएंट के अपग्रेड के रूप में इस एसयूवी में 10.25 टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट दिया गया है। ना सिर्फ नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट बड़ा है बल्कि यह 1920x720 रेसोल्यूशन के साथ अधिक क्रिस्प है। इसके साथ ही, इस अपग्रेडेड मॉडल में वायरलेस एप्पल कारप्ले व एंड्राइड ऑटो सपोर्ट दिया गया है। यह कार को और भी सुविधाजनक बना देता है।
नेक्सन ईवी मैक्स एक्सजेड+ लक्स के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें हाई-डेफिनेशन रियर-व्यू कैमरा, 6 भाषाओं (इंग्लिश, हिंदी, बंगाली, तमिल, तेलुगू, मराठी) में 180+ वौइस् कमांड की सुविधा नए अपग्रेड के बाद मिलती है। कंपनी ने लॉन्च की घोषणा के साथ ही टाटा नेक्सन ईवी मैक्स एक्सजेड+ लक्स की बुकिंग भी शुरू कर दी है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को 21,000 रुपये की राशि देकर बुक किया जा सकता है। इसमें 40.5 kWh की क्षमता वाली बैटरी दी गयी है।
टाटा नेक्सन ईवी के स्टैण्डर्ड मॉडल में 30.2 kWh का बैटरी पैक दिया गया है। बड़ी बैटरी की वजह से टाटा नेक्सन ईवी 453 किमी रेंज का दावा कर पाती है। बतातें चले की बड़ी बैटरी पैक स्टैण्डर्ड पैक के मुकाबले करीब 70 किलोग्राम भारी है। इससे उभरने के लिए टाटा मोटर्स ने टाटा नेक्सन ईवी में 143 बीएचपी का इलेक्ट्रिक मोटर लगाया है जो कि 250 न्यूटन मीटर का अधिकतम टार्क प्रदान करता है। यह अब सिर्फ 9 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की गति प्राप्त कर सकता है।
टाटा मोटर्स का दावा है कि नेक्सन ईवी मैक्स 140 किमी/घंटा की अधिकतम स्पीड प्राप्त कर सकती है। चार्जिंग के लिए, टाटा नेक्सन ईवी मैक्स में 3.3 kW एसी चार्जर स्टैण्डर्ड रूप से दिए गये हैं लेकिन ग्राहक चाहे तो इसे अपग्रेड करवा सकते हैं। ग्राहक अतिरिक्त पैसे देकर 7.2 kW वाला चार्जर खरीद सकते हैं। यह अपग्रेड चार्जिंग टाइम को 15-16 घंटे से कम करके सिर्फ 5-6 घंटे कर देगा। नए अपडेट की वजह से ही यह इलेक्ट्रिक कार लोगों को खूब पसंद आती है।


Similar Post
-
हीरो करिज़्मा एक्सएमआर भारत में लॉन्च
हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में नई करिज़्मा एक्सएमआर को 1,72,900 रुपये (एक्स-शो ...
-
Mini Cooper E 2025 और Mini Cooper SE इलेक्ट्रिक कार पेश
Mini ने 2025 Cooper E और Cooper SE कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक हैचबैक मॉडल को पेश किया है। क ...
-
टाटा मोटर्स की वाहन बिक्री अगस्त में मामूली रूप से घटकर 78,010 इकाई
देश की प्रमुख वाहन कंपनी टाटा मोटर्स की कुल बिक्री अगस्त में सालाना ...