सुनक नाटो प्रमुख के पद के लिए वालेस का समर्थन देने का बाइडेन से कर सकते हैं आग्रह
लंदन, सोमवार, 05 जून 2023। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक अमेरिका की अपनी आगामी यात्रा के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से नाटो महासचिव के पद के लिए ब्रिटिश रक्षा मंत्री बेन वालेस की उम्मीदवारी काे अपना समर्थन देने का आग्रह कर सकते हैं। द टेलीग्राफ ने सोमवार को अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। रिपोर्ट में कहा गया है कि जापान के हिरोशिमा में जी7 देशों के नेताओं की हालिया बैठक के मौके पर श्री सुनक ने पहले ही गठबंधन के महासचिव के पद पर वालेस की नियुक्ति का विषय उठाया था।
रिपोर्ट में कहा गया है कि वैलेस अमेरिकी सरकार में यूक्रेन का समर्थन करने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय गठबंधन बनाने में अपनी केंद्रीय भूमिका के साथ-साथ जीडीपी के 2.25 प्रतिशत तक देश के रक्षा खर्च में वृद्धि के कारण काफी लोकप्रिय हैं। गौरतलब है कि रिपोर्ट के अनुसार नाटो महासचिव पद के लिए वालेस की उम्मीदवारी को फ्रांस और जर्मनी का समर्थन नहीं मिलेगा। इसके अलावा, कई नाटो सदस्य देश डेनिश प्रधान मंत्री मेटे फ्रेडरिकसन की उम्मीदवारी का समर्थन कर सकते हैं। वर्तमान नाटो महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग को 1 अक्टूबर, 2022 को इस्तीफा देना था, लेकिन उसी वर्ष मार्च में नाटो सदस्य राज्यों के नेताओं ने 30 सितंबर 2023 तक अपना जनादेश बढ़ाने का फैसला किया।
Similar Post
-
नेपाल में नव नियुक्त प्रधानमंत्री कार्की ने कार्यभार संभाला
काठमांडू, रविवार, 14 सितंबर 2025। नेपाल की नव नियुक्त अंतरिम प् ...
-
नेपाली प्रधानमंत्री ओली का इस्तीफा
काठमांडू, मंगलवार, 09 सितंबर 2025। नेपाल में बड़े पैमाने पर हो र ...
-
स्पेसएक्स ने किया स्टारशिप का प्रक्षेपण रद्द
लॉस एंजिल्स, मंगलवार, 26 अगस्त 2025। अमेरिकी निजी अंतरिक्ष कंपन ...
