सुनील शेट्टी ने अंडरवर्ल्ड को लेकर किया हैरान कर देने वाला खुलासा

बॉलीवुड के अन्ना सुनील शेट्टी इन दिनों अपनी वेब सीरीज 'हंटर टूटेगा नहीं तोड़ेगा' के प्रमोशन में जोरों-शोरों सेलगू पड़े है। इस बीच अभिनेता ने खुद को लेकर एक शॉकिंग खुलासा कर दिया है। उन्होंने बताया कि एक वक्त था जब अंडरवर्ल्ड उन्हें कॉल कर धमकियां भी दे रहे है। सुनील शेट्टी ने Underworld को लेकर किया Shocking खुलासा: अभिनेता ने इस बारें में बोला है कि 'एक दौड़ था जब मुंबई में अंडरवर्ल्ड बहुत सक्रीय थे। उस वक्त मैं भी अपने करियर में अच्छा कर रहा था। रोज उनका मेरे पास कॉल आता था और वह बोलते थे कि वह मेरे साथ ऐसा कर देंगे, वैसा कर देंगे... उनकी ये बातें सुनकर मैं उन्हें गालियां भी देता है।'
अभिनेता ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा है कि 'हालांकि पुलिस मुझे ऐसा करने से रोकते थी। वह कहते थे कि तुम पागल हो क्या.. तुम उनसे ऐसे बात मत करो...वह लोग तुम्हारे पीछे पड़ जाएंगे तो तुम्हें बर्बाद कर डालेंगे। वह लोग कुछ भी कर सकते हैं। लेकिन मैं उनसे यही कहता था कि मैंने गलत क्या किया है? वैसे भी आप लोग हैं मुझे प्रोटेक्ट करने के लिए।' सुनील शेट्टी ने इस बारें में बोला है कि मैंने अपने दोनों बच्चों को इन सब चीजों के बारे में कभी नहीं बताया और ना उन पर इसका प्रभाव पड़ने दिया।


Similar Post
-
43 वर्ष की हुईं करीना कपूर
बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री करीना कपूर आज 43 वर्ष की हो गई हैं। 21 स ...
-
कैटरीना ने मुझे 'उरी' में पसंद किया, मुझे वह 'जीरो' में पसंद आईं: विक्की कौशल
'द ग्रेट इंडियन फैमिली' में नजर आने वाले अभिनेता विक्की कौशल ने अ ...
-
जवान ने वर्ल्डवाईड 900 करोड़ रूपये की कमाई की
बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान की फिल्म जवान ने वर्ल्डवाइड 900 करोड़ ...