पश्चिम बंगाल: विस्फोट के 11 दिन बाद खड़ीकुल पहुंचीं ममता बनर्जी
कोलकाता, शनिवार, 27 मई 2023। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शनिवार को पूर्व मेदिनीपुर जिले के खड़ीकुल गांव पहुंचीं, जहां 11 दिन पहले पटाखा फैक्टरी में विस्फोट होने से 12 लोगों की मौत हो गयी थी। अधिकारियों ने बताया कि वह पूर्वाह्न 11 बजे जिले के अलीपुर पहुंचीं और फिर एगरा नगर के खड़ीकुल गांव रवाना हो गईं। एगरा पहुंचने के बाद बनर्जी ने कहा, “मैं पटाखों के अवैध कारखाने में विस्फोट के लिए माफी मांगना चाहती हूं।” उन्होंने कहा, “अगर खुफिया तंत्र ने काम किया होता तो विस्फोट होने से रोका जा सकता था।”
राज्य के मुख्य सचिव एच. के. द्विवेदी के साथ खड़ीकुल गांव पहुंचीं बनर्जी का विस्फोट में मारे गए लोगों के परिवारों से मिलने का कार्यक्रम है। अधिकारियों ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस प्रमुख बनर्जी 16 मई को हुए विस्फोट में मारे गए लोगों में से प्रत्येक के परिजन को ढाई-ढाई लाख रुपये और घायलों को एक-एक लाख रुपये मुआवजे का चेक सौंप सकती हैं।विस्फोट में कथित संलिप्तता के लिए अब तक नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मुख्य आरोपी की तीन दिन बाद ओडिशा के कटक के एक अस्पताल में मौत हो गई थी। वह घटना के तुरंत बाद अपने परिवार के साथ कटक भाग गया था।
Similar Post
-
केंद्र ने ‘वीबी-जी राम जी’ विधेयक के जरिए मनरेगा को व्यावहारिक रूप से समाप्त कर दिया: प्रशांत भूषण
मुंबई, रविवार, 21 दिसंबर 2025। उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ वकील प ...
-
पंजाब और हरियाणा में छाया घना कोहरा, नारनौल में तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस तक गिरा
चंडीगढ़, रविवार, 21 दिसंबर 2025। पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों म ...
-
फर्जी कंपनी बना 22.06 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी
ठाणे, रविवार, 21 दिसंबर 2025। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में फर्जी ...
