कॉम्पेक्ट बग्गी EV लॉन्च
फ्रांस आधारित ऑटोमोबाइल कंपनी Citroen की से एक नई इलेक्ट्रिक कार पेश की गई है, जो असल में एक बग्गी इलेक्ट्रिक कार है। इसे My Ami Buggy के नाम से लॉन्च किया गया है जो बेहद कॉम्पेक्ट डिजाइन और मजबूत बिल्ड के साथ आती है। कंपनी ने इसे My Ami इलेक्ट्रिक कार से प्रेरणा लेकर ही बनाया है। यह एक रग्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल है। इसमें 8 हॉर्सपावर की मोटर लगी है और 5.4kWh की बैटरी मिलती है। इसकी कीमत और अन्य फीचर्स की पूरी जानकारी नीचे दी जा रही है।
My Ami Buggy की कीमत 13029 डॉलर (लगभग 10.78 लाख रुपये) से शुरू होती है। यह कंपनी की ओर से पेश किया गया लिमिटिड एडिशन व्हीकल है जिसके सिर्फ 1000 यूनिट्स मैन्युफैक्चर करने की बात कही गई है। इस इलेक्ट्रिक व्हीकल को 10 से ज्यादा देशों में उपलब्ध करवाया जाएगा। जून में यह यूरोप के कुछ चुनिंदा देशों जैसे स्पेन, फ्रांस, इटली आदि में लॉन्च की जाएगी। कहा गया है कि यह मोरक्को और तुर्किए में लॉन्च होगी लेकिन अमेरिका में उपलब्ध नहीं होगी।
जैसा कि पहले बताया गया है, यह नया इलेक्ट्रिक व्हीकल Ami इलेक्ट्रिक कार के आधार पर ही बनाया गया है। इसे कोई भी आसानी से ड्राइव कर सकता है क्योंकि इसका डिजाइन बहुत कॉम्पेक्ट है। रग्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल के तौर पर पेश की गई ये बग्गी खाकी और ब्लैक कलर कॉम्बिनेशन में आती है जो इसे रग्ड लुक देता है। माय एमी बग्गी में 8 हॉर्सपावर की मोटर लगी है। इसमें 5.4kWh की बैटरी दी गई है जो इसे 45 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पर दौड़ा सकती है। रेंज की बात करें तो इस EV को एक बार चार्ज करने पर 74 किलोमीटर तक ले जाया जा सकता है।
खास बात ये भी है कि इसमें कोई खिड़की या दरवाजा नहीं दिया गया है। इसमें प्लास्टिक कवर लगा है और वाटरप्रूफ फेब्रिक का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी ने इसे ओपन एयर कॉन्सेप्ट पर बनाया है, जिसमें बैठने के बाद खुलेपन का अहसास मिलता है। My Ami Buggy का कॉन्सेप्ट कंपनी ने 2021 में पेश किया था। इसे लोगों का बहुत अच्छा रेस्पॉन्स मिला था। उसके बाद कंपनी ने इसके लिमिटिड यूनिट्स तैयार किए। और आश्चर्यजनक रूप से इसकी 150 यूनिट केवल 20 मिनट में ही बिक गईं थीं।
Similar Post
-
नई Electric Bike लॉन्च
Rorr Bike घरेलू बाजार में Oben Electric द्वारा बेची जाने वाली एक लोकप्रिय इलेक्ट् ...
-
दिवाली पर रिकॉर्ड तोड़ खरीदारी, दिल्ली में वाहनों की बिक्री ने बनाया नया रिकॉर्ड
इस त्योहारी सीजन में वाहनों की बिक्री ने नया रिकॉर्ड बनाया है और दि ...
-
Ferrari ने लॉन्च की अब की सबसे पावरफुल कार
इटली की मशहूर लग्जरी कार निर्माता कंपनी फेरारी ने अपनी नई स्पोर्ट् ...