जापान ने किया कमाल, इंसान की मुंह जैसा पर्स बनाया

img

जापान आए दिन कुछ ना कुछ नया करता ही रहता है। जापान अपनी टेक्नॉलोजी के चलते पूरी दुनिया में छाया रहता है। हाल ही में जापान ने इस बार एक ऐसी अनोखी चीज बनाई गई है जिसको जिसने भी देखा वो हैरान रह गया। दरअसल, चीन ने एक ऐसा पर्स बनाया है जिसका आकार इंसान के मुंह की तरह है। एक खौफनाक दिखने वाला सिक्के रखने वाला पर्स जो हुबहू इंसान के असली मुंह की तरह है। इस पर्स ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। ये पर्स रबड़ की बनी हुई है। इस पर्स का आकार एक-दम अनोखे अंदाज में बना हुआ है। ये पर्स देखने में बेहद आकर्षित है।

इसको बिल्कुल मुंह के जबड़े का आकार दिया है। पर्स का वीडियो ट्विटर पर अकाउंट से शेयर किया गया है। शेयर करते ही ये तेजी से वायरल हो गया। 54 सेकंड के वीडियो में एक पर्स है जो एक आदमी के चेहरे के निचले आधे हिस्से से मिलता-जुलता है। पर्स पर होठ, तेज दांत और गुलाबी मसूड़ों और जीभ बिलकुल असली दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। बहुत से ऐसे लोग है जो ये वीडियो देखने के बाद डिस्टर्ब हैं तो कई डर गए हैं। इस पर्स को एक जापानी संगीत निर्माता और शौकिया कलाकार द्वारा बनाया गया है। इस वीडियो को देखने के बाद लोगों के अलग-अलग रिएक्शन और कमेंट्स आए। मुंह के आकार की बने इस पर्स का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement