रेस मोटो ने आशीष रावराणे को बनाया आधिकारिक ब्रांड एथलीट

प्रीमियम टायर निर्माता कंपनी ने घोषणा है कि रेस मोटो ने घोषणा है कि भारतीय क्रॉस-कंट्री रैली रेसर आशीष रावराणे उनके पहले आधिकारिक ब्रांड एथलीट होंगे. उन्हें तीन साल के पीरियड के लिए साइन किया गया है. आशीष रावराणे जिस भी डोमेस्टिक व अंतरराष्ट्रीय मोटरस्पोर्ट्स इवेंट में भाग लेंगे उसमें रेस मोटो का प्रतिनिधित्व करने वाले हैं. पैसनेट राइडिंग कम्यूनिटी के ब्रांड के रूप में जाने के लिए कंपनी ने इस डकार राइडर को साइन किया है.
भारतीय दोपहिया बाजार में रेस मोटो सबसे युवा कंपनी में से एक है. कंपनी कम्यूटर, टूअरर, स्ट्रीट-नेकेड, एडवेंचर व अन्य लाइफस्टाइल सेगमेंट के लिए शानदार पोर्टफोलियो उपलब्ध कराती है. कंपनी जून 2023 से ट्रेलआर एकेडमी से इवेंट कैलेंडर की शुरुआत करने वाले हैं. आशीष रावराणे सबसे सफल भारतीय रेसर्स में से एक है, वह डकार रैली, अफ्रीका ईको रेस, 2019 एफआईएम बाजा वर्ल्ड चैंपियनशिप जैसे सीरिज में भाग ले चुके हैं. वह ब्रांड के लिए एक अच्छा ख़ासा अनुभव लाने वाले हैं.
इसके साथ आशीष हाई प्रदर्शन वाले टायर प्रदान करने के ब्रांड के कमिटमेंट को प्रमोट करने का काम करेंगे. आशीष रावराणे ने इस मौके पर कहा कि, "मैं रेस मोटो से संबंधित होने को लेकर खुश हूँ तथा डकार 2024 में भाग लेने के लिए उत्साहित है." उन्होंने आगे कहा कि, "मैंने पहले ही ट्रेलआर रेंज का अनुभव कर लिया है और जरुर कहना चाहूँगा कि यह बेहद आरामदेह महसूस हुआ तथा चैलेंजिंग स्थिति में भी भरोसेमंद है. हाई प्रदर्शन वाले टायर प्रदान करने का उनका कमिटमेंट शानदार है."
रेस मोटो के ट्रेलआर सीरिज की बात करें तो इसे ट्रू ब्लू ऑफ-रोडर के लिए तैयार किया गया है जो हर इलाके पर जीत पाना चाहते हैं, वहीं टुअरआर उन लोगों के लिए डिजाईन किया गया है जो आरामदेह एडवेंचर करते हुए मीलो का सफर आसानी से करना चाहते हैं. वहीं ट्रेसआर रेसट्रैक प्रेरित स्टिकी रोड टायर्स है तथा ट्रूपआर कम्यूटर सेगमेंट के लिए तैयार किया गया है. स्कूटर कैटेगरी में, ट्रिपआर सीरिज टूरिंग टायर्स है जो लंबी दूरी करने के लिए बनाया गया है. वहीं ट्विस्टआर सीरिज शहर में घूमने के लिए तैयार किया गया है.


Similar Post
-
कॉम्पेक्ट बग्गी EV लॉन्च
फ्रांस आधारित ऑटोमोबाइल कंपनी Citroen की से एक नई इलेक्ट्रिक कार पेश की ...
-
रेस मोटो ने आशीष रावराणे को बनाया आधिकारिक ब्रांड एथलीट
प्रीमियम टायर निर्माता कंपनी ने घोषणा है कि रेस मोटो ने घोषणा है कि ...
-
भारत में पहली बार दिखी ऐसी लग्जरी रोल्स रॉयस कलनिन
मैन्सरी बॉडी किट वाली पहली रोल्स रॉयस कलनिन दिल्ली एनसीआर में देखन ...