भारत में पहली बार दिखी ऐसी लग्जरी रोल्स रॉयस कलनिन

मैन्सरी बॉडी किट वाली पहली रोल्स रॉयस कलनिन दिल्ली एनसीआर में देखनें को मिली है। रोल्स रॉयस कलनिन वर्तमान में सबसे महंगी एसयूवी है जिसकी कीमत 6.95 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है। लेकिन इसके बावजूद लोग इसे और भी लग्जरी बनाते हैं। ग्राहक अपने कार से बेहद लगाव रखते है और ऐसे में रोल्स रॉयस कलनिन को अलग बनाने के लिए थोड़ा और मेहनत करते हैं। हाल ही में मॉडिफाई कलनिन को देखा गया है जो कि एक अलग व अनोखे लुक के साथ आती है जो इसे ख़ास बनाती है। कुछ लोग अपनी रोल्स रॉयस कलनिन को लग्जरी बनाने के लिए रोल्स रॉयस के साथ काम करते हैं लेकिन कुछ लोग कंपनी के साथ काम नहीं करते हैं। कार मालिक ने इसके लिए मैन्सरी का रुख किया है और उनका वाइड बॉडी किट लगाया है।
इस बॉडी किट की कीमत 80 लाख रुपये है। रोल्स रॉयस कलनिन में मैन्सरी किट बेहद जंचता है और इसका परिणाम यह हुआ है कि यह लग्जरी कार बेहद आकर्षक लग रही है और आसानी से सड़क पर चलने वाले लोगों का ध्यान खींचती है। खबर है कि यह रोल्स रॉयस कलनिन पहले अजय देवगन की थी लेकिन अब इसके मालिक श्रेय सिंघल है। इस मॉडिफाईड रोल्स रॉयस कलनिन को दिल्ली के वसंत कुंज के डीएलएफ एम्पोरियो मॉल में देखा गया है लेकिन इसमें महाराष्ट्र का नंबर प्लेट लगा हुआ था।
रोल्स रॉयस कलनिन के मॉडिफाइड वर्जन को पर्ल वाइट रंग में रखा गया है और इस वाइडबॉडी किट में एम्बिएंट ग्रिल के साथ नया फ्रंट बम्पर व फ्रंट बम्पर इल्यूमिनेशन पैकेज मिलता है जिसे मैन्युअल स्विच से शुरू किया जा सकता है। इसमें नया रियर बम्पर व कार्बन फाइबर बिट्स मिलते हैं। रोल्स रॉयस कलनिन के मॉडिफाइड वर्जन को नीचे किया गया है और इसमें मैन्सरी से लिया गया आकर्षक आफ्टरमार्केट अलॉय व्हील्स लगाया गया है। इसके अलावा इस एसयूवी में और कोई बदलाव नहीं किया गया है।
रोल्स रॉयस कलनिन में मेकैनिकल रूप से कोई बदलाव नहीं किये गये हैं। इसमें 6.75-लीटर वी12 इंजन दिया गया है जो 5000 आरपीएम पर 563 बीएचपी का पॉवर व 1600 आरपीएम पर 850 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इस इंजन में 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है जो चार पहियों में पॉवर भेजता है। बहुत बार इस तरह के मॉडिफिकेशन कई बार गलत हो जाते हैं लेकिन यह मैन्सरी किट रोल्स रॉयस कलनिन पर बहुत जंच रही है और बेहद आकर्षक लग रही है।


Similar Post
-
Tesla की इस धांसू वाहन की डिलीवरी शुरू
टेस्ला ने मोस्ट अवेटेड Cybertruck की डिलीवरी भी शुरू कर दी है। मीडिया रिपो ...
-
Royal Enfield Shotgun 650 Motoverse Edition भारत में लॅान्च
Royal Enfield लगातार अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को अपडेट करने में जुटी है। कंप ...
-
e-Sprinto ने लॉन्च किए दो किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर
e-Sprinto भारत की अग्रणी इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माता के रूप में उभर रही ह ...