सहायक अभियंता- सिविल (स्वायत्त शासन विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2023 के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित

img

  • जिला कलक्टर ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी

जयपुर, बुधवार, 17 मई 2023। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा 21 मई 2023 (रविवार) को सहायक अभियंता-सिविल (स्वायत्त शासन विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2023 का आयोजन किया जायेगा। परीक्षा दोपहर 3:30 बजे से सांय 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।  जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि परीक्षा के सुचारू एवं सफल संचालन के लिये कलक्ट्रेट के कमरा नम्बर 116 में एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है, जो दिनांक 19 मई एवं 20 मई को प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक एवं 21 मई को प्रातः 7:00 बजे से परीक्षा समाप्ति उपरान्त परीक्षा नियंत्रण कक्ष से संबंधित समस्त कार्य पूर्ण होने तक कार्य संपादित करेगा। परीक्षा नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर 0141-2206699 रहेगा।

प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि परीक्षा के आयोजन के लिए पुलिस, नगर निगम, यातायात पुलिस, शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग, नागरिक सुरक्षा विभाग, विद्युत विभाग, रोडवेज, जेसीटीसीएल सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement