मारुति सुजुकी जिम्नी का प्रोडक्शन हुआ शुरू

img

मारुति सुजुकी ने जिम्नी का उत्पादन भारत में शुरू कर दिया है। जिम्नी एसयूवी का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है और इसे ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया गया था। अब इस एसयूवी को कंपनी बाजार में जून 2023 में लॉन्च कर सकती है। जिम्नी, मारुति सुजुकी की एक ऑफ-रोड एसयूवी है जिसके 5 दरवाजें वाले वर्जन को भारत में लाया जाएगा। मारुति जिम्नी को दो ट्रिम स्तर - जीटा व अल्फ़ा में लाया जाएगा, इसे मैन्युअल व ऑटोमेटिक वैरिएंट के विकल्प में उपलब्ध कराया जाएगा।

इसमें 1.5-लीटर, 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 103 बीएचपी का पॉवर व 134.2 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इस एसयूवी में 5-स्पीड मैन्युअल व 4-स्पीड टार्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है। इसमें सुजुकी की आलग्रिप प्रो 4डब्ल्यूडी सिस्टम दिया गया है जिसके तहत 2डब्ल्यूडी-हाई के साथ लो रेंज गियरबॉक्स, 4डब्ल्यूडी-हाई व 4डब्ल्यूडी-लो मोड्स मिलता है। इस एसयूवी को लैडर फ्रेम चेसिस पर बनाई गई है। इसमें कुल 5 लोग बैठ सकते हैं।

इस एसयूवी में ऑटो हेडलाइट, बड़ा 9-इंच स्मार्टप्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट यूनिट, अर्कामिस ऑडियो सिस्टम, एंड्राइड ऑटो व एप्पल कार कनेक्टिविटी दिया गया है। जिम्नी में क्रूज कंट्रोल, क्लाइमेट कंट्रोल, कीलेस एंट्री, अलॉय व्हील्स, हेडलाइट वॉशर दिया जाएगा। सुरक्षा के लिए जिम्नी एसयूवी में छह एयरबैग, हिल होल्ड कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल व ब्रेक लिमिटेड स्लिप डिफरेंशियल दिया गया है। यह एसयूवी 36 डिग्री अप्रोच एंगल, 50 डिग्री डिपार्चर एंगल, 24 डिग्री ब्रेक-ओवर एंगल के साथ आता है।

खबर है कि मारुति सुजुकी ने जिम्नी एसयूवी का उत्पादन 7000 यूनिट प्रीत महीने तक सीमित रखा गया है। ऐसे में जिस तरह से इस ऑफ-रोड एसयूवी को बुकिंग मिली है, अनुमान है कि इस एसयूवी का वेटिंग पीरियड 3 से 6 महीने तक हो सकता है। वहीं माना जा रहा है कि इसकी कीमत बेस वैरिएंट के लिए 10 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। ऐसे में यह अग्रेसिव प्राइसिंग ऑफ-रोड के दीवानों को अपनी ओर आकर्षित कर सकती है, लेकिन इसके साथ ही कॉम्पैक्ट एसयूवी के ग्राहकों का भी ध्यान खींच सकती है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement