पश्चिम बंगाल: मालगाड़ी से टकराने के बाद पटरी से उतरी लोकल ट्रेन, मचा हड़कंप

बर्धमान (पश्चिम बंगाल), गुरुवार, 11 मई 2023। पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्धमान जिले में सैकड़ों यात्री उस समय बाल बाल बच गए जब एक लोकल ट्रेन मालगाड़ी से टक्कर के बाद पटरी से उतर गई। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना बुधवार रात करीब नौ बजकर 16 मिनट पर पूर्वी रेलवे की हावड़ा-बर्धमान लाइन पर शक्तिगढ़ स्टेशन के पास हुई। उन्होंने बताया कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन ट्रेन के पटरी से उतर जाने के कारण इस रेल मार्ग पर सेवाएं बाधित हो गईं।
अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन संख्या 3778 डाउन बर्धमान-बंडेल लोकल ट्रेन, पटरी बदलते समय मालगाड़ी वाली पटरी पर चली गई, जिससे यह दुर्घटना हुई। पूर्वी रेलवे के प्रवक्ता कौशिक मित्रा ने बताया कि घटना के दौरान ट्रेन शक्तिगढ़ रेलवे स्टेशन में प्रवेश कर रही थी और उसकी गति धीमी होने की वजह से एक बड़ा हादसा टल गया।
उन्होंने बताया कि इस हादसे में लोकल ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए जिन्हें हटाया जा रहा है। ट्रेन में मौजूद एक यात्री शुभंकर हलदर ने बताया, "रेलगाड़ी, अचानक तेज आवाज और झटके के बाद शक्तिगढ़ स्टेशन में प्रवेश करने से पहले रुक गई। यात्री ट्रेन से जल्दी-जल्दी बाहर निकलने लगे, जिससे अफरा-तफरी मच गई। ट्रेन के पहले डिब्बे में कुछ लोगों को मामूली चोटें आईं।"


Similar Post
-
दिल्ली विधानसभा चुनाव: आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के 1,090 से अधिक मामले दर्ज किए गए
नई दिल्ली, गुरुवार, 06 फ़रवरी 2025। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली मे ...
-
अमेरिका से लौटे अप्रवासियों के मुद्दे पर राज्यसभा में हंगामा, कार्यवाही स्थगित
नई दिल्ली, गुरुवार, 06 फ़रवरी 2025। अमेरिका से लौटे अप्रवासियों ...
-
राष्ट्रपति मुर्मू अगले सप्ताह झारखंड की दो दिवसीय यात्रा करेंगी
रांची, गुरुवार, 06 फ़रवरी 2025। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अगले ...