छुटियाँ बिताने के लिए बेस्ट है दुबई का ये होटल

img

बहुत से लोगो को घूमना-फिरना बहुत पसंद होता है. घूमना हमारी सेहत के लिए भी बहुत अच्छा होता है, इससे आपका मूड पूरी तरह से फ्रेश हो जाता है, ये साल खत्म होने में सिर्फ तीन दिन बचे है, और अगर आप इस समय कही छुटिया मानाने जाना चाहते है और एक खूबसूरत और कंफर्टेबल जगह की तलाश में है तो आज हम आपको दुबई में मौजूद अटलांटिस रिजॉर्ट के बारे में बताने जा रहे है, इस जगह के बारे में जानकर आपका मन यहाँ जाने के लिए ललचा उठेगा, दुबई के जुमेराह शहर में बना ये  होटल बहुत खूबसूरत है. 

इस होटल को लगभग 64 फुटबाल ग्राउंड की जगह में बनाया गया है, और यहाँ पर आप  डेढ किलोमीटर लंबा समुद्र तट भी देख सकते है,  इस होटल को 58,000 कि.मी स्टील बार,2250 टन पत्थर और संगमरमर के इस्तेमाल से बनाया गया है, ये देखने में बहुत ही खूबसूरत लगता है,  इस होटल के आसपास 60,000 खजूर के पेड़ लगे है और इसके अलावा और यहाँ और भी बहुत से पेड़ पौधे लगाए गए हैं. इस होटल में रात के समय 100,000 लाइट्स जलाये जाती है, इस होटल का नाम अटलांटिस द पाम है, यहाँ का हर कमरा बेहद खूबसूरत है, यहां पर आप वॉटर पार्क,अंडरवॉटर एक्वेरियम, टेनिस कोर्ट,मल्टी क्विजीन, रेस्टोरेंट, फिटनेस सेंटर, वर्लपूल, लगून्स,स्पा का मजा ले सकते है,

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement