छुटियाँ बिताने के लिए बेस्ट है दुबई का ये होटल
बहुत से लोगो को घूमना-फिरना बहुत पसंद होता है. घूमना हमारी सेहत के लिए भी बहुत अच्छा होता है, इससे आपका मूड पूरी तरह से फ्रेश हो जाता है, ये साल खत्म होने में सिर्फ तीन दिन बचे है, और अगर आप इस समय कही छुटिया मानाने जाना चाहते है और एक खूबसूरत और कंफर्टेबल जगह की तलाश में है तो आज हम आपको दुबई में मौजूद अटलांटिस रिजॉर्ट के बारे में बताने जा रहे है, इस जगह के बारे में जानकर आपका मन यहाँ जाने के लिए ललचा उठेगा, दुबई के जुमेराह शहर में बना ये होटल बहुत खूबसूरत है.
इस होटल को लगभग 64 फुटबाल ग्राउंड की जगह में बनाया गया है, और यहाँ पर आप डेढ किलोमीटर लंबा समुद्र तट भी देख सकते है, इस होटल को 58,000 कि.मी स्टील बार,2250 टन पत्थर और संगमरमर के इस्तेमाल से बनाया गया है, ये देखने में बहुत ही खूबसूरत लगता है, इस होटल के आसपास 60,000 खजूर के पेड़ लगे है और इसके अलावा और यहाँ और भी बहुत से पेड़ पौधे लगाए गए हैं. इस होटल में रात के समय 100,000 लाइट्स जलाये जाती है, इस होटल का नाम अटलांटिस द पाम है, यहाँ का हर कमरा बेहद खूबसूरत है, यहां पर आप वॉटर पार्क,अंडरवॉटर एक्वेरियम, टेनिस कोर्ट,मल्टी क्विजीन, रेस्टोरेंट, फिटनेस सेंटर, वर्लपूल, लगून्स,स्पा का मजा ले सकते है,
Similar Post
-
रिमझिम बारिश में एक्सप्लोर करें महाराष्ट्र का संगमेश्वर
महाराष्ट्र हमारे देश का एक खूबसूरत और प्रमुख राज्य है। महाराष्ट्र ...
-
मानसून में इन जगहों पर घूमना पसंद करते हैं लोग
भारत में मानसून वैसे तो जून महीने में शुरू होता है, लेकिन इस साल मई क ...
-
जन्नत से कम नहीं है भारत का यह गांव
क्या आप भी रोजमर्रा की भागदौड़ से थक चुके हैं और किसी ऐसी जगह जाना चा ...
