डकार आने की समस्या से चुटकी में निजात दिलाएगा ये घरेलु नुस्खा , जाने
डकार लेना एक सामान्य सी बात है लेकिन ये समस्या बन जाती है जब ये असमय बार बार आती है या फिर जब खट्टी डकार आने लगाती है ऐसे में इसका उपचार करना जरुरी हो जाता है इसलिए आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है कुछ ऐसी ही घरेलु नुस्खे जिसकी सहायता से आप इस समस्या से निजात पा सकती है , तो देर किस बात की है आइयें जानते है इस समस्या से निपटने का तरीका .........
- पुदीने के सेवन से डकार की समस्या से निजात पाया जा सकता है इसके लिए गरम पानी ले और इसमें पुदीने के २ - ३ बून्द डालकर पी ले ऐसा करने से आपको तुरंत आराम मिल जाएगा और आसानी से पेट हल्का महसूस होने लगेगा।
- इसके अलावा नीम्बू का रस का सेवन करने से भी आराम मिलता है इसके लिए नीम्बू का रस एक गिलास पानी में काला नमक मिलाकर पीने से गैस नीचे की ओर जाती है और मुँह से डकार आने की समस्या से निजात पाया जा सकता है।
- अगर पेट में गैस हो रही है जिसकी वजह से डकार आ रही है या अपच होने पर खाना खाने के बाद दही का सेवन जरूर करे ऐसा करने से खाना ठीक से पचने में सहायता मिलेगी और इस समस्या का भी उपचार हो जाएगा।
Similar Post
-
नींद की कमी से बढ़ता है बीमारियों का जोखिम, इन उपायों से पाएं राहत
अच्छा स्वास्थ्य प्राप्त करने के लिए केवल संतुलित आहार बनाए रखना ही ...
-
थायराइड से राहत पाने के लिए ये घरेलू उपाय है काफी कारगर
थायराइड होने पर जरूरी एहतियात बरतना काफी आवश्यक है. आजकल बहुत सारे ...
-
डायबिटीज के कारण पैरों में रहती है सूजन तो ऐसे पाएं छुटकारा
डायबिटीज एक क्रॉनिक बीमारी है जो पूरे शरीर को प्रभावित कर सकती है, औ ...